Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज मिल सकता है जाम, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें Delhi Police की सलाह

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज कई बड़े प्रदर्शन के साथ ही नारी शक्ति पैदल मार्च का भी आयोजन है. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर भी कार्यक्रम रखा गया है.

Latest News
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज मिल सकता है जाम, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें Delhi Police की सलाह
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Delhi Traffic Advisory: यदि आप दिल्ली में रहते हैं या कहीं बाहर से दिल्ली आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की एडवाइजरी जरूर देख लें. दरअसल राजधानी में आज कई बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के कारण उनके समाधिस्थल पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई VVIP लोग पहुंचेंगे. इसके चलते राजधानी में कई जगह रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं, जिससे आपको आज कई रास्तों पर भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.

ये हैं दिल्ली में चार बड़े कार्यक्रम

  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधिस्थल 'सदैव अटल' और महात्मा गांधी के समाधिस्थल राजघाट पर सुबह 6.30 बजे से सुबह 9 बजे तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम.
  • सुबह 11 बजे से नारी शक्ति मार्च का आयोजन. महिलाएं एकजुट होकर जंतर-मंतर से मंडी हाउस तक पैदल मार्च करती हुई जाएंगी.
  • शाम 5 बजे से दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कालकाजी डीडीए फ्लैट्स से दिल्ली की जनता से मिलने के लिए पदयात्रा करेंगे.
  • शाम 6 बजे जंतर-मंतर पर कोलकाता डॉक्टर रेप व मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों के समूह विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा होंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के लिए ये है डायवर्जन

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को रामचरण अग्रवाल चौक, दिल्ली गेट, राजघाट चौक, शांति वन क्रॉसिंग, Y-पॉइंट सलीमगढ़ किला, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और सुभाष पार्क टी-पॉइंट से डायवर्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है, जिनमें आईपी मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर से शांतिवन के बीच महात्मा गांधी मार्ग शामिल हैं. इस दौरान वाई-पॉइंट सलीमगढ़ से राजघाट तक की सड़क पूरी तरह बंद रखी जाएगी.

नारी शक्ति मार्च के दौरान इन जगहों पर मिलेगा जाम

दिल्ली पुलिस ने वे पॉइंट बताए हैं, जहां नारी शक्ति मार्च के दौरान भारी जाम मिलने के आसार हैं. इनमें डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी दलमिया चौक, मंडी हाउस राउंडअबाउट, तिलक मार्ग पर भगवान दास रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिक्स मार्ग पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग, फिरोजशाह पर कस्तूरबा गांधी (KG) मार्ग क्रॉसिंग, तानसेन मार्ग पर बंगाली मार्केट सर्किल, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर मिर्दार्ड चौक, कनॉट सर्कल पर बाराखंभा रोड क्रॉसिंग, बाराखंभा रोड पर हैली रोड क्रॉसिंग, टॉल्स्टॉय मार्ग पर केजी मार्ग क्रॉसिंग, टॉल्स्टॉय मार्ग पर जनपथ क्रॉसिंग, संसद मार्ग पर जय सिंह रोड क्रॉसिंग, राजीव चौक, जनपथ पर एमएआर राउंडअबाउट, जनपथ पर राजेंद्र प्रसाद रोड राउंडअबाउट, विंडसर राउंडअबाउट, पटेल चौक राउंडअबाउट, जीपीओ राउंडअबाउट, आरएमएल राउंडअबाउट, जीआरजी राउंडअबाउट,  फिरोजशाह रोड राउंडअबाउट, बूटा सिंह राउंडअबाउट, अशोक रोड, महादेव रोड और रायसीना रोड शामिल हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement