Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: राज्यसभा में फिर धनखड़ से भिड़ीं जया, बोलीं- कलाकार हूं, समझती हूं, आपकी टोन ठीक नहीं, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: राज्यसभा में साप सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने के मुद्दे पर कई दिन पहले तनातनी शुरू हुई थी. तब से रोजाना ही उनके बीच नोंकझोंक हो रही है.

Latest News
Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: राज्यसभा में फिर धनखड़ से भिड़ीं जया, बोलीं- कलाकार हूं, समझती हूं, आपकी टोन ठीक नहीं, विपक्ष ने किया वॉकआउट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Jagdeep Dhankhar vs Jaya Bachchan: राज्यसभा में एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच झड़प हो गई है. जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बोलने के लहजे पर ही सवाल खड़े करते हुए उन्हें टोक दिया. इस पर धनखड़ भड़क गए और उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. इसके बाद राज्यसभा में हंगामा हो गया है. विपक्षी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सभापति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 'दादागिरी नहीं चलेगी' के नारे लगाने शुरू कर दिए और सदन से वॉकआउट कर दिया. 

जया बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं, धनखड़ ने कहा- बर्दाश्त नहीं करूंगा

राज्यसभा में शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन ने सभापति से कहा,'मैं कलाकार हूं और बॉडी लेंगुएज समझती हूं. माफ कीजिएगा आपकी टोन ठीक नहीं है. ये मुझे स्वीकार नहीं है.' जय बच्चन के इस कमेंट पर सभापति धनखड़ नाराज हो गए. उन्होंने इसे अपना अपमान बताया और कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धनखड़ ने कहा,'आप सेलिब्रिटी हैं. महान उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट होता है. लेकिन आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.'

विपक्ष ने उठाया सेलिब्रेटी कहने पर सवाल

सभापति के जया बच्चन को सेलिब्रेटी कहने पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया. विपक्षी सांसदों ने कहा कि जया बच्चन संसद की सीनियर मेंबर हैं. कई बार सांसद बन चुकी हैं. सभापति उन्हें सेलिब्रेटी कैसे कह सकते हैं? इस पर धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा,'आपकी सीनियर मेंबर कुर्सी (पीठासीन) को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है.' सभापति ने इमरजेंसी का जिक्र कर विपक्ष पर सवाल उठाए. इस पर विपक्ष के सदस्यों ने उनके खिलाफ 'दादागिरी नहीं चलेगी' के नारे लगाने शुरू कर दिए और फिर वॉकआउट कर गए. इस पर सभापति ने एक बार फिर ड्यूटी से वॉकआउट करने का तंज विपक्ष पर कसा.

भारत छोड़ो आंदोलन से आपातकाल तक का किया जिक्र

सभापति धनखड़ ने वॉकआउट कर रहे पर 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र करते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दुनिया हमें तवज्जो दे रही है. जनता के सामने विकास है. हम विकास यात्रा पर हैं, लेकिन ये संसद छोड़ गए हैं.' उन्होंने कहा,'भारत में लगातार तीसरी बार सरकार रिपीट होने का इतिहास बना है और कुछ लोग पड़ोसी देश (पाकिस्तान) का उदाहरण दे रहे हैं.' उन्होंने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,' एक तबका खास राय सेट कर रहा है. संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है. मैं राइट विंग की सोच रखने वाले लोगों से अपील करता हूं कि ये समय शांत रहने का नहीं है. ये साधारण नहीं सिस्टेमैटिक बाधा है. हर नागरिक को पता होना चाहिए कि ये लोकतंत्र का अपमान है.' 

भाजपा ने दिया धनखड़ का साथ

कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक की तरफ से उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भाजपा ने उनका साथ दिया. भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में सत्ताधारी पार्टी के नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा,'पूरा देश आपके साथ है. आपके साथ जो व्यवहार हुआ है, वो गैरजिम्मेदाराना है. पार्टी और व्यक्ति का विरोध करते-करते वे (कांग्रेस) लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि देश का ही विरोध करने लगे हैं. ये लोग देश के टुकड़े करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के साथ विपक्ष की आवाज सुनने पर वो भी संशय के दायरे में आ जाता है. सदन न चलने देने की भावना से प्रेरित सभी दलों को सभापति से माफी मांगनी चाहिए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement