Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Naxal Attack in Chhattisgarh: गढ़ चिरौली में नक्सल एनकाउंटर के बीच बीजापुर में IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

Naxal Attack in Chhattisgarh: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों का एनकाउंटर बुधवार रात को किया था. इसी दौरान 300 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम के जवानों को निशाना बनाया है.

Latest News
Naxal Attack in Chhattisgarh: गढ़ चिरौली में नक्सल एनकाउंटर �के बीच बीजापुर में IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद और 4 घायल

File Photo

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Naxal Attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर एंटी नक्सल ऑपरेशन जॉइंट टीम को निशाना बनाया है. विस्फोट की चपेट में आकर छत्तीसगढ़ पुलिस की एसटीएफ (Chhattisgarh Police STF) के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं. घायल जवानों को पहले जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. यह घटना बुधवार रात को उस समय हुई, जिस समय करीब 300 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर रखा था. गढ़चिरौली एनकाउंटर (Gadchiroli Encounter) में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.


यह भी पढ़ें- Gadchiroli Encounter: गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर, अब तक 12 नक्सली ढेर


सर्च ऑपरेशन पर निकली थी टीम

सुरक्षा बलों को माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मुखबिरों से मिली थी. माओवादियों की दरभा डिविजन, पश्चिम बस्तर डिविजन और मिलिट्री कंपनी नंबर-3 की मौजूदगी बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों को जोड़ने वाले इलाके में बताई गई थी. इसके बाद मंगलवार को STF, DRG, COBRA और CRPF की जॉइंट एंटी नक्सल टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. 17 जुलाई (बुधवार) देर रात ये टीमें एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके में मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने छिपाकर रखे गए पाइप बम में ब्लास्ट (IED Blast in Bijapur) कर दिया. विस्फोट (Bijapur IED Blast) की चपेट में STF के 6 जवान आ गए. इनमें प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए, जबकि पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें- कार्गो-टीशर्ट पहनकर हीरो बनेंगे Delhi Police के जवान, जानें वर्दी में होने वाला है क्या बदलाव 


इलाके में भेजे गए हैं अतिरिक्त सुरक्षा बल

एंटी नक्सल टीम के ब्लास्ट की चपेट में आने के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीमों को तैनात कर दिया गया है. पूरे इलाके में माओवादियों की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कसे गए शिकंजे के बाद बीजापुर इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. बस्तर में 6 महीने के दौरान 100 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. इसके चलते वहां से नक्सली बीजापुर की तरफ शिफ्ट हुए हैं. पिछले सप्ताह IED विस्फोट वाले तर्रेम थाना इलाके में ही तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति समेत सात नक्सली दबोचे गए थे. इसके बाद ही इलाके में और ज्यादा गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसके कारण नक्सली परेशान चल रहे थे. इसी कारण सुरक्षा बलों को आईईडी ब्लास्ट में निशाना बनाया गया है.

गढ़चिरौली में ढेर हुए हैं 12 नक्सली

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट के दौरान ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के वांडोली गांव में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चल रहा था. इस एनकाउंटर में 7 C60 पार्टी ने देर रात तक 12 नक्सली मार गिराए थे, जबकि 3 नक्सली और मौजूद बताए गए हैं. इस एनकाउंटर में 5 जवान घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने मौके से 3 एके 47, 2 INSAS और एक कार्बाइन, एक एसएलआर समेत बुलेट और विस्फोटक बरामद किए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement