Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'BJP के चक्रव्यूह में फंसी है जनता, 6 लोग कर रहे कंट्रोल', Rahul Gandhi ने लोकसभा में महाभारत के अभिमन्यु का किस्सा क्यों सुनाया

Rahul Gandhi Parliament Speech: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाभारत के चक्रव्यूह को कमल के आकार का बताते हुए उसकी तुलना भाजपा के चुनाव चिह्न से की है. उन्होंने इसके जरिये पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Latest News
'BJP के चक्रव्यूह में फ�ंसी है जनता, 6 लोग कर रहे कंट्रोल', Rahul Gandhi ने लोकसभा में महाभारत के अभिमन्यु का किस्सा क्यों सुनाया
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Rahul Gandhi Parliament Speech: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशानास साधा है. राहुल गांधी ने टैक्स टैररिज्म की बात करते हुए महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घेरकर मारने के किस्से का जिक्र किया. उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह का आकार भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के फूल जैसा होने का दावा किया और कहा कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनाया गया है. जिसका चिह्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं. कमल के आकार के इस चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं और इसमें हिंदुस्तान की जनता को ऐसे ही घेरकर मारा जा रहा है, जिस तरह हजारों साल पहले हरियाणा में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में घेरकर मारा था. इस दौरान राहुल गांधी ने किसान, देश में फैले डर, पेपर लीक से लेकर बजट और टैक्स तक से जुड़े मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा है.

'देश में फैला हुआ है डर का माहौल'

राहुल गांधी ने कहा,'देश में डर का माहौल फैला हुआ है. देश के किसान डरे हुए हैं तो भाजपा के अंदर भी लोग डरे हुए हैं. सरकार के मंत्री त्री डरे हुए हैं. यह 21वीं सदी का नया चक्रव्यूह है. चक्रव्यूह में डर और हिंसा होती है. हजारों साल पहले हरियाणा में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में घेरकर मारा था. मैंने इस पर रिसर्च की तो पता लगा कि इसका एक नाम 'पद्मव्यूह' भी होता है, जो कमल के फूल जैसे आकार का होता है. 21वीं सदी का चक्रव्यूह भी कमल के आकार का है. इसमें हिंदुस्तान की जनता के साथ वही हो रहा है, जो अभिमन्यु के साथ हुआ था. इस चक्रव्यूह का चिह्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं. इसमें हिंदुस्तान के युवाओं, माताओं-बहनों, किसानों और छोटे व्यापारियों को फंसाया जा रहा है. महाभारत के चक्रव्यूह को भी 6 लोग द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कर्ण, अश्वत्थामा, शकुनि और कर्ण कंट्रोल कर रहे थे. आज भी 6 लोग नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजित डोभाल, अंबानी, अडानी और मोहन भागवत कंट्रोल कर रहे हैं.'

'99 फीसदी युवाओं के लिए बेकार है सरकार का इंटर्नशिप प्रोग्राम'

राहुल गांधी ने बजट में युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए लाए गए इंटर्नशिप प्रोग्राम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की जिसमें हिंदुस्तान की 5 सबसे बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी. लेकिन हमारे देश के 99 फीसदी युवाओं के लिए यह प्रोग्राम बेकार है. उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होगा.' 

'युवाओं को फंसा दिया है पेपर लीक और बेरोजगारी के चक्रव्यूह में'

राहुल ने आगे कहा,'एजुकेशन पर आपने 20 साल का सबसे कम बजट दिया है. पेपर लीक पर वित्त मंत्री ने कुछ नहीं बोला. यह सबसे जरूरी मुद्दा है, लेकिन इस पर एक शब्द भी नहीं कहा है. आपने युवाओं को एक तरफ पेपर लीक तो दूसरी तरफ बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंसा दिया है.' राहुल गांधी ने कहा,'देश की सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया गया है. आप खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन इस बजट में अग्निवीरों की पेंशन के लिए एक भी रुपया नहीं है. किसानों से आप बात नहीं करते हैं. लीगल एमएसपी की मांग कर रहे किसानों को आपने बॉर्डर पर रोक दिया. आज तक रोड बंद है. किसान भी चक्रव्यूह में फंसे हैं.' राहुल गांधी ने आगे कहा,'आप मौका मिलते ही चक्रव्यूह बना देते हैं और हम उसे तोड़ने का काम करते हैं. आप चाहते हैं कि देश के गरीब लोग सपना नहीं देख पाएं.' 

'मिडिल क्लास की पीठ में छुरा घोंपा'

राहुल गांधी ने कहा,'सरकार ने मिडिल क्लास की छाती और पीठ में बजट में कुछ भी नहीं देकर छुरा घोंपा है. इस बजट से पहले मिडिल क्लास शायद पीएम को सपोर्ट करता था. पीएम ने मिडिल क्लास से कोविड के वक्त थाली बजवाई, मोबाइल फोन की लाइट जलवाई. अब इस बजट में टैक्स टैररिज्म रोकने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. उल्टा उसी मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा घोंप दिया. इंडेक्सेशन कैंसिल करके पीठ में छुरा मारा तो कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाकर सीधे छाती में ही छुरा घोंप दिया.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement