Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तमिलनाडु में बर्खास्तगी और बहाली का ड्रामा, राज्यपाल ने क्यों वापस लिया सेंथिल बालाजी पर अपना फैसला

Senthil Balaji: भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद गुरुवार को ही राज्यपाल ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.

तमिलनाडु में बर्खास्तगी और बहाली का ड्रामा, राज्यपाल ने क्यों वापस लिया सेंथिल बालाजी पर अपना फैसला

Governor RN Ravi & Senthil Balaji

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) को लेकर राज्य की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. राज्यपाल आर एन रवि ने उन्हें गुरुवार को बर्खास्त कर दिया था लेकिन अब उन्होंने अपने ही फैसले पर रोक लगा दी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विरोध और केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह के बाद राज्यपाल ने अपना फैसला पलट है. जानकारी यह भी है कि सेंथिल के मामले में राज्यपाल एटॉर्नी जनरल की कानूनी राय का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जब तक उनकी राय नहीं आती, तब तक सेंथिल मंत्री बने रहेंगे. 

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी कैश फॉर जॉब के केस के चलते फिलहाल जेल में हैं. सीएम एम के स्टालिन ने उन्हें बिना पोर्टफोलियो का मिनिस्टर बरकरार रखा था. गुरुवार शाम राज्यपाल आर एन रवि के फैसले के आधार पर राजभवन ने सेंथिल की मंत्री पद से बर्खास्तगी का फरमान जारी किया था लेकिन कुछ ही घंटों में राज्यपाल को अपना फैसला पलटना पड़ा. 

यह भी पढ़े- दिल्ली-NCR में 5 दिन झमाझम बरसेगा पानी, IMD ने जारी किया है ये अलर्ट

राज्यपाल ने क्यों पलटा अपना ही फैसला

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आर एन रवि अब केंद्रीय गृह मंत्रालय से सलाह लेने के बाद ही अपना फैसला वापस लिया है. दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस फैसले को गलत बताया था और इसे कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी. सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि राज्यपाल को किसी मंत्री को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है. अपने फैसले को लेकर राज्यपाल द्वारा अटॉर्नी जनरल से सलाह मांगी गई है.

पहले क्या लिया गया था फैसला

सेंथिल की बर्खास्तगी पर कल शाम ही राजभवन से जारी प्रेस रिलीज में जारी कर कहा था कि मंत्री वी सेंथिल बालाजी पर नौकरियों के लिए पैसा लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों में क्रिमिनल केस चल रहे हैं. एक मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वह जांच को प्रभावित कर रहे हैं और कानून की राह में बाधा डाल रहे हैं. सेंथिल अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. 

यह भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता पर क्या NCP देगी केंद्र का साथ? शरद पवार ने 'सिखों' पर खेला दांव

राजभवन द्वारा कहा गया था कि ऐसी उचित आशंकाएं हैं कि मंत्रिपरिषद में वी सेंथिल बालाजी के बने रहने से निष्पक्ष जांच सहित कानून की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा. इससे राज्य में संवैधानिक तंत्र टूट सकता है. इन परिस्थितियों में, राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है. राजभवन के इस इस फैसले के साथ ही राज्य की सियासत में भूचाल आ गया था. 

जेल में क्यों बंद हैं सेंथिल बालाजी

सेंथिल पर राज्य के परिवहन विभाग में नौकरी के बदले पैसे देने से जुड़ा संगीन आरोप लगा है. आरोप हैं कि साल 2011-16 के दौरान AIADMK शासन में बालाजी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे. इस स्कैम के सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और बालाजी और 46 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई. इसमें मंत्री के साथ परिवहन निगमों के कई सीनियर अधिकारी नामजद थे.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर खतरा, इंफाल में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने की सीएम आवास घेरने की कोशिश

इस मामले में ED ने बालाजी को समन भेजा मगर मंत्री ने इसके खिलाफ कोर्ट चले गए थे. सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ED को उनके खिलाफ जांच करने की अनुमति दी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement