trendingVideoshindi4104160

21 अक्टूबर को बड़ा कारनामा करने जा रहा है ISRO, PM Modi ने खुद ली पूरी जानकारी

Video ThumbnailPlay icon

इसरो ने अपने गगनयान मिशन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. आपको बता दें कि गगनयान मिशन की प्रगति पर नजर रखने के लिए पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है. इसरो के मुताबिक 21 अक्टूबर की सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक परीक्षण यान के प्रक्षेपण के साथ ही गगनयान मिशन के लिए मानव रहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा. ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मिशन गगनयान : टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान 21 अक्टूबर, 2023 को सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से निर्धारित है.’ इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने शनिवार को संवाददाताओं से इस मामले में कहा था कि 21 अक्टूबर को टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान के बाद गगनयान कार्यक्रम के तहत तीन और परीक्षण यान मिशन शुरू किए जाएंगे. बता दें कि इसरो ने हाल ही में चंद्रयान 3 और आदित्य एल वन को सफलतापूर्वक चांद और सूरज के पास L1 प्वांइट पर लैंड कराया था, जिसके बाद से पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं.

LIVE COVERAGE