trendingVideoshindi4093748

Video: Maharashtra Political Crisis- इन 4 वजहों से BJP ने थामा Ajit Pawar का हाथ?

Video ThumbnailPlay icon

NCP में तोड़फोड़ कर अजित पवार बीजेपी के साथ आए हैं और फिर एक बार डिप्टी सीएम बने हैं. लेकिन साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने MVA को झटका देने के लिए अजित पवार के समर्थन से सरकार गठित कर दी थी. अजित पवार को तब भी डिप्टी सीएम बनाया गया था, जबकि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि ये सरकार महज 80 घंटे ही चली थी, क्योंकि शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही अजित पवार फिर से NCP खेमे में लौट गए थे. कभी साथ तो कभी दग़ा देने वाले अजित पवार पर BJP ने क्यों दोबारा भरोसा किया है, कहीं इसका कनेक्शन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से तो नहीं है? चलिए 4 पॉइंट्स में समझते हैं 2024 लोकसभा चुनाव से अजित पवार का कनेक्शन.

LIVE COVERAGE