Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diwali 2022: बच जाए ढेर सारी मिठाई तो ऐसे बना लें स्वादिष्ट पकवान, ये रहीं Recipe

दिवाली पर अगर आपके घर में भी ढेर सारी मिठाई बच जाए तो क्या करेंगे!! इस सवाल का जवाब है ये स्वादिष्ट और अलग हटकर रेसिपीज-

Diwali 2022: बच जाए ढेर सारी मिठाई तो ऐसे बना लें स्वादिष्ट पकवान, ये रहीं Recipe

Diwali Recipes

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिवाली पर कई बार इतनी मिठाई आ जाती है कि खाना मुश्किल हो जाता है. अक्सर जब ये मिठाई बच जाती है तो टेंशन होने लगती है कि अब इतनी सारी बची हुई मिठाइयों का क्या किया जाए. एक हद से ज्यादा मिठाई खाना भी नुकसानदायक हो सकता है. आपके साथ ऐसी समस्या आए इससे पहले ही जान लीजिए उपाय. अगर इस बार दिवाली की मिठाइयां बच जाएं तो आप उन्हें कई मजेदार और टेस्टी तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं-

कुल्फी
बची हुई मिठाई की कुल्फी बना लें. मावे की जो भी मिठाई बची है उसे दूध के साथ धीमी आंच पर उबाल लें. मिश्रण को ठंडा करके कुल्फी के सांचों में डाल दें और रेफ्रीजरेटर में रख दें.

यह भी पढ़ें- धनतेरस से भाई दूज तक बनाएं और खाएं ये मिठाईयां, ये है बनाने की रेसिपी 

परांठे
बची हुई मिठाई से परांठों की फिलिंग भी बना सकते हैं. ऐसे मीठे परांठे बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. 

kulfi

रबड़ी
बची हुई मिठाइयों की रबड़ी बनाकर उन्हें गर्म जलेबी के साथ खाना भी काफी अच्छा आइडिया है. इसेक लिए बची हुई मिठाइयों का चूरा बना लें और उन्हें दूध में डालकर धीमी आंच पर उबालना है.

यह भी पढ़ें- डायबिटीज हो रही है या नहीं, ऐसे पहचानें और तुरंत हो जाएं अलर्ट 

मिल्कशेक
बची हुई मिठाइयों को दूध में मिलाकर उससे टेस्टी मिल्क शेक भी बनाया जा सकता है. अगर मिल्कशेक नहीं पसंद तो इसमें दही मिलाकर अच्छी सी मीठी लस्सी भी बन सकती है

खीर
बची हुई मिठाइयों को दूध में मिलाकर फ्लेवर्ड खीर भी बना सकते हैं.कलाकंद या काजू कतली का इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement