Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Names: बेबी गर्ल के लिए ढूंढ रहे हैं H लेटर से कोई प्यारा नाम, इन 25 यूनिक नामों में से चुनें कोई एक

H Letter Baby Name: H अक्षर से शुरू होने वाले ये नाम काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, आप भी अपनी बेबी गर्ल के लिए इस स्पेशल लिस्ट से कोई यूनिक नाम चुन सकते हैं...

Babies Names: बेबी गर्ल के लिए ढूंढ रहे हैं H लेटर से कोई प्यारा नाम, इन 25 यूनिक नामों में से चुनें कोई एक

बेबी गर्ल के लिए ढूंढ रहे हैं H लेटर से कोई प्यारा नाम, देखें ये खास लिस्ट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम (Baby's Name) यूनिक और सबसे अलग हो. लेकिन, जब बच्‍चों के नाम राशि और जन्म तिथि के आधार पर रखना होता है तो ये काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोग  (Babies Names Start With H Letter) अपने बच्चों के नाम ट्रेंड के हिसाब से भी रखते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे का नाम ज्योतिष गणना के बाद हिंदी के 'ह' और अंग्रेजी के 'H' लेटर से निकला है, (Baby Name Starts With H) तो यहां दिए कुछ नामों के आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं.

H अक्षर से निकला है बेबी का नाम तो देखें ये खास लिस्ट (H Letter Bay Girl Name)

हंसिका: देवी सरस्वती का नाम या जो बेहद सुंदर हो
हंसिनी: हंस, देवी सरस्वती का एक नाम
हनिशा:खूबसूरत रात और शहद
हर्षिता: जो हमेशा खुश रहती है यानी खुशहाल
हंसनादिनी: स्वर्ण यानी सोना

यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट

हनविका: देवी लक्ष्मी का एक नाम
हरुनी: बेहद सुंदर हिरण या सबको आकर्षित करने वाली
हर्शनी: जो हमेशा खुश रहे
हसिका: चेहरे की मुस्कुराहट, मुस्कान
हरिनाक्षी: सुंदर आंखों वाली

हर्शाली: आनंद या खुश 
हसिता: हमेशा उत्साह में रहने वाली
हार्शिनी: जो खुशमिजाज हो
हिमजा: देवी पार्वती का एक नाम
हिमानी: हिमपात 

हर्दिनी: दिल के नजदीक
हिमाली: बर्फ की तरह ठंडा
हिमांशी: बर्फ
हीनिता: विनम्र व्यवहार
हृत्वी: खुश रहना या दिलचस्प 

हेतिका: यानी सूरज की किरण
हेमलता: यानी सोने की लता
हेमाक्षी: जिसकी आंखें सोने की तरह चमकती हों
हृदा: जो शुद्ध और पवित्र हो
हृथिका: सुख और जो हमेशा खुश रहती हो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement