Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Tirupati Laddu Controversy : आचार्य संगम का आरोप, सनातन को भ्रष्ट करने की साज़िश और मंदिरों को बनाया जा रहा व्यापारिक अड्डा

तिरूपति लड्डू विवाद पर आचार्य संगम ने सनातन धर्म को नष्ट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिरों को व्यापारिक अड्डा बनाया जा रहा है.

Latest News
Tirupati Laddu Controversy : आचार्य संगम का आरोप, सनातन को भ्रष्ट करने की साज़िश और मंदिरों को बनाया जा रहा व्यापारिक अड�्डा

Acharya Sangam

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

हाल ही में तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद ने सनातन धर्म की पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस विवाद को और भड़काते हुए, आचार्य संगम ने बड़ा आरोप लगाया है कि मंदिर के पुजारी और व्यवस्था देख रहे लोग मंदिरों को व्यापार का अड्डा बना रहे हैं और इसके पीछे सनातन धर्म को भ्रष्ट करने की गहरी साज़िश है. आचार्य संगम के अनुसार, प्रसाद में मिलावट की जा रही है और इसमें बीफ़, जानवरों की चर्बी, और फ़िश ऑयल वाले घी का इस्तेमाल हो रहा है. 

 आस्था पर हमला या व्यापार की साज़िश? 

आचार्य संगम ने तिरुपति लड्डू में मिलावट और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा, "सनातन को कमजोर और भ्रष्ट करने की साज़िश चल रही है. तिरूपति बालाजी जैसे बड़े धार्मिक स्थलों पर अब व्यापार की लहर चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि इस पूरी साज़िश के पीछे कुछ शक्तियां हैं जो सनातन धर्म को कमज़ोर करना चाहती हैं, और इसके लिए धार्मिक स्थलों को व्यापार का केंद्र बना दिया गया है.

आचार्य संगम जी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जहां लोगों ने इसे धर्म पर हमला बताते हुए सनातन_बोर्ड की मांग की है. उनका कहना है कि हिंदू समाज को अब सजग होकर अपने धार्मिक स्थलों की पवित्रता और धर्म के मानकों की रक्षा करनी होगी.

 क्या हिंदू समाज क्षमा करेगा? 

आचार्य संगम जी ने इस विवाद को 1857 के विद्रोह से जोड़ा, जब कारतूसों में गाय की चर्बी होने की अफवाह ने पूरे देश में विद्रोह की लहर पैदा कर दी थी. उन्होंने कहा, "1857 में हिंदू समाज ने गाय की चर्बी की अफवाह पर विद्रोह किया था. आज, क्या वही समाज तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में गोमांस मिलाने वालों को क्षमा करेगा?"

यह सवाल अब धार्मिक और राजनीतिक हलकों में गहरी बहस का विषय बन चुका है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को केवल एक मुखौटा बताते हुए कहा कि यह हमला हिंदुओं पर एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है.

 घी में मिलावट: व्यापारियों और धार्मिक नेताओं की मिलीभगत? 

आचार्य संगम जी ने तिरूपति लड्डू में इस्तेमाल हो रहे घी पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि एक किलो शुद्ध घी बनाने के लिए प्राकृतिक परिवेश में रहने वाली गौ से लगभग 30 लीटर दूध की जरूरत होती है. यदि प्रति लीटर दूध की न्यूनतम कीमत 50 रुपए भी मानी जाए, तो केवल घी बनाने के लिए ही 1500 रुपए खर्च होने चाहिए. ऐसे में 600 से 800 रुपए में मिलने वाला घी शुद्ध कैसे हो सकता है?

उनका आरोप है कि बाजार में अब नकली घी बिक रहा है, जिसमें क्रीम और अन्य मिलावटी पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने इसे सोने को पीतल के भाव में बेचने के समान बताया और कहा कि सनातन धर्म की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने के लिए यह नई चाल है.

 आगे का रास्ता:  सनातन_बोर्ड की मांग 

आचार्य संगम जी ने यह मांग की है कि मंदिरों की पवित्रता और धार्मिक मानकों की रक्षा के लिए एक #सनातन_बोर्ड का गठन किया जाए. यह बोर्ड मंदिरों में इस्तेमाल हो रही सामग्रियों और व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की साज़िशों और भ्रष्टाचार को रोका जा सके.

उन्होंने कहा, "हमें अपने धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बचाने के लिए एकजुट होना होगा. यह सिर्फ मंदिरों में भ्रष्टाचार का मामला नहीं है, बल्कि धर्म पर सीधा हमला है." 

यह विवाद अब सिर्फ धार्मिक सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा भी माना जा रहा है. आचार्य संगम जी का यह बयान हिंदू समाज के बीच गहरी चिंता का कारण बन चुका है, और यह देखना बाकी है कि इस मामले में सरकार और मंदिर प्रशासन क्या कदम उठाते हैं.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement