Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs AFG: फाइनल मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू, जानें रद्द होने पर किसे मिलेगा गोल्ड

एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल भारत और अफगानिस्ता के बीच खेला जा रहा है. बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ है.

IND vs AFG: फाइनल मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू, जानें रद्द होने पर किसे मिलेगा गोल्ड

Hangzhou Asian Games Cricket

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भारत और अफगानिस्तान (INDvsAFG) आमने-सामने है. मैच शुरू होने से पहले बारिश ने खलल डाली थी. जिसके चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ है. हालांकि संभावना है कि बारिश फिर से मैच में खलल डाल सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हांग्जू में जोरदार बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होता है, तो कैसे तय किया जाएगा कि गोल्ड किसे मिलेगा और सिल्वर किसे? आइए जानते हैं क्या है नियम.

यह भी पढ़ें: विमेंस कबड्डी टीम ने जीता सोना, एशियन गेम्स में पदकों का शतक पूरा

एशियन गेम्स में क्रेकट के लिए यह है नियम

एशियन गेम्स के नियम के अनुसार अगर कोई क्रिकेट मैच मौसम की वजह से रद्द होता है तो उच्च वरीयता वाली टीम को इसका फायदा मिलेगा. भारत टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम है. वही अफगानिस्तान 10वें नंबर पर है. अगर बारिश फिर से खलल डालती है और मैच नहीं हो पाता है तो, नियम के अनुसार, भारत गोल्ड मेडल का हकदार होगा. अफगानिस्तान को सिल्वर से संतोष करना होगा. 

विमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता में भी भारत को मिला था फायदा

भारतीय विमेंस टीम ने अपने अभियान की शुरुआत सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबले से की थी. सामने थी मलेशिया की टीम. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 173 रन ठोक दिए थे. मलेशियाई पारी के दौरान 2 ही गेंद डाले गए थे कि बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा. भारतीय टीम को एशियन गेम्स में पहली वरीयता दी गई थी. ऐसे में नियम के अनुसार भारत को सेमीफाइन का टिकट मिल गया था.

India vs Afghanistan Live: बारिश के बाद भारतीय गेंदबाज बरसे

गोल्ड मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यह फैसला अभी तक सही साबित होता हुआ दिख रहा है. 53 के स्कोर तक अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. भारतीय गेंदबाजों - अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए हैं. अफगानिस्तान के शाहीदुल्लाह (Shahidullah) एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो क्रीज पर डटे हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement