Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SL vs BAN: श्रीलंका के ये 4 खिलाड़ी बांग्लादेश पर पड़े भारी, बांग्ला टाइगर्स पर मंडराने लगा टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की और बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया.

SL vs BAN: श्रीलंका के ये 4 खिलाड़ी बांग्लादेश पर पड़े भारी, बांग्ला टाइगर्स पर मंडराने लगा टूर्नामेंट �से बाहर होने का खतरा

sl vs ban odi highlights srilanka beats bangaldesh in asia cup 2023 2nd match Matheesha Pathirana Charith Asal

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने धमाकेदार जीत हासिल की और सुपर 4 की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है. पल्लेकल स्टेडियम में खेले एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम पूरी टीम 42.4 ओवर में सिमट गई. 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के 4 खिलाड़ी पूरी बांग्लादेश की टीम पर भारी पड़े और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. 

ये भी पढ़ें: विराट की मेलबर्न वाली पारी याद कर सदमे में पाकिस्तानी गेंदबाज, कोहली को बताया सबसे खतरनाक

पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल शंटो ने 122 गेंद में सात चौकों की मदद से 89 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. उन्होंने तौहीद हृदय के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की. पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की थोड़ी उछाल भरी पिच पर बांग्लादेश की टीम तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और ऑफ स्पिनर महेश तिक्षणा की धारदार गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और उसने आठवें ओवर में 25 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम और तंजीद हसन के विकेट गंवा दिए. इस साल वनडे में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज तिक्षणा ने दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे तंजीद को LBW किया जबकि नईम ने धनंजय डीसिल्वा की गेंद पर पाथुम निसांका को कैच थमाया.

शंटो ने खेली 89 रन की जुझारू पारी

पथिराना ने 11वें ओवर में शाकिब को विकेटकीपर कुसाल मेंडिज के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया. शंटो ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 13वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. शंटो ने 24वें ओवर में दासुन शनाका पर चौके के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन श्रीलंका के कप्तान ने एक गेंद बाद तौहीद को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. तीक्षणा ने शंटो को बोल्ड करके श्रीलंका की चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया और टीम सिर्फ 164 के स्कोर तक पहुंच सकी. 

ये भी पढ़ें: नहीं सुधरे बांग्लादेशी, फिर दोहराई 5 साल पहले वाली पुरानी हरकत

गेंदबाजी में मथिशा पथिराना और महीश तिक्षणा के शानदार प्रदर्शन के बाद सदिरा समरविक्रमा और चरित असालंका ने जमकर बल्लेबाजी की और श्रीलंका को जीत दिलाई. 43 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद सदिरा समरविक्रमा और चरित असालंका ने श्रीलंका की पारी संभाली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. 121 के स्कोर पर समरविक्रमा आउट हो गए लेकिन असालंका जमें रहे और अंत तक टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement