Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

श्रीलंका में नहीं होगा Asia Cup 2022 का आयोजन, इस वजह से बोर्ड ने किया मना

देश में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने Asian cricket Council से कहा है कि वो Asia Cup 2022 की मेज़बानी करने की स्थिति में नहीं हैं.

Latest News
श्रीलंका में नहीं होगा Asia Cup 2022 का आयोजन, इस वजह से बोर्ड ने किया मना

श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आखिरकार वही हुआ, जिसका डर थाश्रीलंका क्रिकेट ने Asia Cup को अपने देश में होस्ट करने से इंकार कर दिया है. बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को बुधवार को बताया कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट चल रहे हैं, जिसके कारण  हम एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था. ACC के एक सूत्र ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण देश छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है.’’

Indian Premier League के छह मालिकों ने खरीदी नई टीम, अगले साल जनवरी में शुरू होगी ये लीग...

अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे. अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है और ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में घोषणा करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा, ‘‘UAE ही एक विकप्ल नहीं है, कोई और देश भी हो सकता है, भारत भी इसे होस्ट कर सकता है क्योंकि ACCऔर श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी.

पहले मेज़बानी का दिया था भरोसा

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव डिसिल्वा ने कहा था कि, "जहां तक हमारा सवाल है, हम श्रीलंका में प्रतियोगिता की मेज़बानी करने के लिए उत्साहित हैं. हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे का सफल आयोजन किया और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम खेलने आ चुकी है." उन्होंने ये भी साफ कर दिया किया ACC की तरफ से मेज़बानी छुड़वाने का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है.

2022 एशिया कप का मैच कब है?

आपको बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित हैं। इससे पहले 20 अगस्त से 26 अगस्त तक क्वालीफायर्स मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिसमें हॉन्ग-कॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने पहले ही इस टी20 टूर्नामेंट के क्वालीफाई कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement