Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: Lucknow Franchise के नाम का ऐलान, जानिए Auction में कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा?

IPL 2022 के लिए दो दिवसीय मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी.

Latest News
IPL 2022: Lucknow Franchise के नाम का ऐलान, जानिए Auction में कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा?

KL rahul lucknow

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदी: आईपीएल के अगले सीजन के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इससे पहले आईपीएल टीम्स नई घोषणाएं कर रही हैं. इस बीच आरपीएसजी समूह ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर 'लखनऊ सुपरजायंट्स' के रूप में अपनी टीम के नाम की घोषणा कर दी. यानी आईपीएल की दो नई टीमों में से एक को 'Lucknow Supergiants' के रूप में जाना जाएगा. आरपीएसजी की पिछली फ्रेंचाइजी पुणे सुपरजायंट्स थी अब इसके नाम में से सुपरजायंट्स निकालकर लखनऊ में जोड़ दिया गया है. 

    BCCI ने की IPL 2022 Schedule की पुष्टि, जानिए कब से शुरू होंगे मैच?

    लखनऊ और अहमदाबाद की नई आईपीएल टीमों ने पहले ही अपने कोचिंग स्टाफ, कप्तानों और 3 नए अनुबंधों की घोषणा कर दी थी. अहमदाबाद ने अभी तक अपने नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन फरवरी में आईपीएल नीलामी से पहले टीम इसका ऐलान कर देगी. अहमदाबाद की टीम ने अपने नाम को अंतिम रूप देने के लिए एक एजेंसी की मदद ली है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद गुजराती विरासत के साथ नाम चाहता है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जा चुकी है.

    IPL 2022: Australia से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, यहां देखें प्लेयर्स की लिस्ट 

    लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. टीम को एंडी फ्लावर कोचिंग देंगे. इससे पहले हजारों प्रशंसकों ने टीम के लिए नामों का सुझाव दिया था. फरवरी में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 

    IPL Auction 2022: जानिए कौन हैं आईपीएल की नीलामी में अचानक एंट्री लेने वाले चारू शर्मा 

    दो दिवसीय मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी. इसमें दो नई टीमों के साथ 10 टीमें बोली लगाएंगी. खिलाड़ियों की लिस्ट में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. हर फ्रेंचाइजी को अपने स्क्वाड में अधिकतम 25 खिलाड़ी लेने की अनुमति होगी. इसके तहत 217 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा. इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. 

    IPL Auction 2022 Live: ईशान किशन को MI ने 15.25, CSK ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा

    318 विदेशी खिलाड़ियों में इस बार ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यहां से 59 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसके बाद साउथ अफ्रीका से 48, वेस्ट इंडीज से 41, श्रीलंका से 36 और न्यूजीलैंड से 29 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. 
     

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement