Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कीमत में Honda Activa से कम पर फीचर्स में है भारी, Hero Xoom में है कितना दम, आइए जानते हैं

Hero Scooter: होरो मोटोकॉर्प ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक बुकिंग आगामी 1 फरवरी से शुरू की जाएगी.

 कीमत में Honda Activa से कम पर फीचर्स में है भारी, Hero Xoom में है कितना दम, आइए जानते हैं

hero xoom scooter

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश की टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटर मेस्ट्रो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. होरो ने अपनी नई किफायती स्कूटर Hero Xoom को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए हैं. इसमें स्टॉप-स्टार्ट जैसे कई नए फीचर भी देखनें को मिलेंगे. दमदार इंजन के साथ इसका लुक भी शानदार है. मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत महज 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

होरो मोटोकॉर्प ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक बुकिंग आगामी 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. Hero Xoom  को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जिसमें LX, VX और ZX शामिल हैं. कंपनी ने स्कूटर के डिजाइन पर सबसे ज्यादा काम किया है. इसमें हैंडलबार की जगह एक्स इंसिग्रिया के साथ फ्रंट फेसिया LED हेडलाइट लगाई गई है. हैंडलबार और काउल को V-शेप डिजाइन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Toyota ने लॉन्च की 26 से ज्यादा का माइलेज देने वाली SUV, जानें कीमत और फीचर्स  

स्टायलिश है हीरो का Xoom स्कूटर
इसके अलावा स्कूटर के लुक में और बेहतर करने के लिए कॉर्नरिंग लाइट भी दी गई है. जैसा की आपको कारों में देखने को मिलता है. जूम के साइड प्रोफाइल पर स्पोर्टी बॉडी पैनलिंग दी गई है, इसमें एख चौड़ी, सपाट सीट मिलती है, जो राइडर और पिलियन राइडर दोनों के बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस देगी. हीरो के अन्य स्कूररों की तरह ही इसमें भी पर्याप्त फ्लोरबोर्ड एरिया भी मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कार चलाना हुआ पुराना अब गोबर गैस से चलने वाली कार बनाएगी Maruti

Hero Xoom का पावर और कलर
कंपनी ने Xoom स्कूटर में 110.9CC की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 8.05 bhp पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा. यहीं इंजन कंपनी ने मैस्ट्रो एड्ज स्कूटर में इस्तेमाल किया था. होरा का Xoom स्कूटर पांच कलर में मौजूद है. जिसमें ब्लैक, पोलस्टार ब्लू, मैट एब्राक्स ऑरेंज, पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड कलर में शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement