Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Austria Election: 'राष्ट्रवादी' फ्रीडम पार्टी की जीत, दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार बन रही इस दल की सरकार

इस चुनाव के नतीजों में मुताबिक नेहमर की पार्टी और पर्यावरणवादी ग्रीन पार्टी को निचले सदन में बहुमत हासिल नहीं हो सकी है. उन्होंने अपना जनाधार खो दिया है. फ्रीडम पार्टी की बात करें तो देश के पूर्व गृह मंत्री हर्बर्ट किकल इस पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं.

Latest News
Austria Election: 'राष्ट्रवादी' फ्रीडम पार्टी की जीत, दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार बन रही इस दल की सरकार

Far-Right Freedom Party Win Austria Election

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

ऑस्ट्रिया में केंद्र स्तर पर सरकार गठन करने को लेकर राष्ट्रीय व्यापी चुनाव हुए थे. इस चुनाव में दक्षिणपंथी दल 'फ्रीडम पार्टी' को जीत हासिल हुई है. ऑस्ट्रिया में रविवार यानी कल देश में संसदीय चुनाव को लेकर परिणाम जारी हुए हैं. इस चुनाव में फ्रीडम पार्टी की जीत दर्ज हुई है. आपको बताते चलें कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ये पहला मौका है कि दक्षिणपंथी पार्टी ने देश के चुनाव में बढ़त हासिल की है. फ्रीडम पार्टी को चुनाव में जीत मिली है. 

फ्रीडम पार्टी नतीजों में पहले पोजिशन पर 
इस चुनाव में आव्रजन, मुद्रास्फीति, यूक्रेन और दूसरे मुद्दे प्रासंगिक रहे. 'फ्रीडम पार्टी' की ओर से इन्हीं मुद्दों को लेकर सत्ता में मौजूद रूढ़िवादी दलों पर लीड बनाए रखी गई. हालांकि इसको लेकर सरकार बनाने की संभावना साफ नहीं है. इस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय प्रसारक 'ORF' की तरफ से कहा गया है कि शुरुआती नतीजों में एक जबरदस्त टक्कर में फ्रीडम पार्टी को 29.2% मत हासिल हुए हैं. फ्रीडम पार्टी चुनाव के नतीजों में पहले पोजिशन पर रहीं. वहीं मौजूदा चांसलर कार्ल नेहमर के दल 'ऑस्ट्रिया पीपुल्स पार्टी' दूसरे स्थान पर रहा. इन्हें कुल 26.5 फिसदी मत प्राप्त हुए. वहीं वामपंथी विचारधारा वाले दल 'सोशल डेमोक्रेट्स' की बात करें तो उन्हें 21 फिसदी वोट प्राप्त हुए. वो तीसरे पोजिशन पर रहे हैं.  


ये भी पढ़ें-इजराइल के बाद अब अमेरिका की सीरिया एयरस्ट्राइक, अलकायदा और  IS के 37 आतंकी किए ढ़ेर


क्या किकल बनेंगे देश के नए नेता?
इस चुनाव के नतीजों में मुताबिक नेहमर की पार्टी और पर्यावरणवादी ग्रीन पार्टी को निचले सदन में बहुमत हासिल नहीं हो सकी है. उन्होंने अपना जनाधार खो दिया है. फ्रीडम पार्टी की बात करें तो देश के पूर्व गृह मंत्री हर्बर्ट किकल इस पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं. उनके पास इस पार्टी की लिडरशिप 2021 से मौजूद है. चुनाव नजीतें आने के बाद किकल को देश का नया चांसलर बनाने की बात हो रही है. वहीं ऑस्ट्रिया के इस सबसे बड़े पद पर काबिज होने के लिए उन्हें सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement