Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Turkey earthquake: ‘चीख-पुकार और तबाही, लगा कि सब खत्म हो गया’, सुनें कहानी जिंदा बचने वालों की जुबानी

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में बड़ी तबाही मची है. आशंका जताई जा रही है कि 10,000 लोग मारे जा सकते हैं.

Turkey earthquake: ‘चीख-पुकार और तबाही, लगा कि सब खत्म हो गया’, सुनें कहानी जिंदा बचने वालों की जुबानी

Turkey Earthquake: भीषण भूकंप में खत्म हो गए हैं कई परिवार.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कभी प्रलय देखा है. अगर नहीं देखा है तो तुर्की और सीरिया की स्थिति देख लीजिए, प्रलय से भी भयावह नजारा है. 15,000 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. 10,000 से ज्यादा लोग मर सकते हैं,4,000 से ज्यादा लोग मर गए हैं. घायल होने वाले लोगों की संख्या भी 15,000 से  ज्यादा है. दोनों देशों की सरकारें कह रही हैं कि मौत के आंकड़े लगातार बढ़ सकते हैं. मिडिल ईस्ट ने ऐसी तबाही कभी नहीं देखी थी. जो बच गए हैं, उनकी भी कहानियां रुला रही हैं.

दक्षिणी तुर्की के गाजियांटेप में जब यह हादसा हुआ तब एर्डेम अपने घर में सो रही थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने 40 साल के जीवन में कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया है. जमीन तीन बार हिली और ऐसे हिली जैसे कोई झूला झुला रहा है. लोग इमरातों से बाहर निकलकर कारों में छिप गए. अब इस शहर में कोई भी इंसान अपने घर में नहीं है.'

'कल ही हुआ था मेरी किडनी का ऑपरेशन, आज सड़क पर हूं'

एड्रेम के हाथों में ड्रिप लगा है. बीबीसी के साथ हुई बातचीत में वह रो पड़ीं. उन्होंने कहा, 'कल ही मेरी किडनी का ऑपरेशन हुआ था और अब मैं बारिश में बाहर हूं. मेरे पैर भीग रहे हैं. केवल मैं ही नहीं, कुछ बहुत पुराने मरीज बिना जैकेट या जूते के बाहर हैं.' वह अपनी बांह से ड्रिप खींच रही थी और साथी मरीजों को इमारत से बाहर निकालने में मदद कर रही थी.

Turkey Earthquake: 36 घंटे में 100 से ज्यादा आफ्टर शॉक, सीरिया-तुर्की में लगातार हिल रही धरती, चीख-पुकार से गूंज रहा मिडिल ईस्ट

...ऐसा लगा कि सब हो जाएगा खत्म 

पांचवी मंजिल पर रहने वाले निलुफर असलान को लगा कि उनका परिवार खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा भूकंप उन्होंने कभी देखा नहीं था. उनका घर लगातार एक मिनट तक हिलता रहा. असलान इतने डर गए थे कि उन्होंने अपने परिवार से कहा कि आओ एकसाथ मर जाते हैं. उनका डर वाजिब था क्योंकि आसपास की इमारतें ध्वस्त हो रही थीं. वह धुएं का गुबार देख रहे थे. यह आशा भी खो रहे थे कि अब जिंदगी बचेगी भी.

तुर्की में ताश के पत्तों की तरह ढह गई 5 मंजिला इमारत, VIDEO में देखें भूकंप का खौफनाक मंजर

दियारबाकिर इलाके में भी लोगों का हाल कुछ ऐसा ही था. वहां भी जो लोग बच गए थे, रेस्क्यू टीमों की मदद के लिए जी-जान से जुटे थे. उन्हें उम्मीद थी कि शायद कुछ और लोगों को जिंदा बचाया सके. रॉयटर्स के साथ बातचीत में एक शख्स ने कहा कि हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी. मैंने अपने हाथों से चट्टानों को खींचना शुरू किया. हमने दोस्तों के साथ घायलों को बाहर निकाला, लेकिन चीखना बंद नहीं हुआ. फिर टीमें आईं.'

'मेरी बहन मलबे में दब गई है'

मुहितिन ओराकसी ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में उनके परिवार के सात सदस्य मलबे में दब गए हैं. उन्होंने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया, 'मेरी बहन और उनके तीन बच्चे वहां हैं. उसके पति, ससुर और सास भी वहीं फंसे हैं.' 

सीरिया और अलेप्पो में भूकंप के केंद्र से लगभग दो घंटे की दूरी पर बड़ी संख्या में इमारतें ढही हैं. स्वास्थ्य निदेशक ज़ियाद हेग ताहा ने कहा कि आपदा के बाद घायल लोगों की इतनी बड़ी संख्या है कि वे किसी लहर की तरह आ रहे हैं. जगह-जगह चीख-पुकार मची है. ऐसी त्रासदी हाल के दिनों में कभी नहीं आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement