Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मरियम नवाज ने Imran Khan से क्यों कहा- भारत इतना पसंद है तो वहां शिफ्ट हो जाएं?

नवाज शरीफ की बेटी और नेता मरियम नवाज ने इमरान खान को भारत में शिफ्ट होने को कहा है.

मरियम नवाज ने Imran Khan से क्यों कहा- भारत इतना पसंद है तो वहां शिफ्ट हो जाएं?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः पाकिस्तान की विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने शनिवार को भारत की तारीफ करने पर प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भारत इतना पसंद है तो उन्हें पड़ोसी देश भारत चले जाना चाहिए.  मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ की बेटी हैं. उन्होंने यह टिप्पणी इमरान खान द्वारा भारत की तारीफ करने के बाद की है. 

ये भी पढ़ें- मुख्य सहयोगी पार्टी MQM ने छोड़ा साथ, क्या गिर जाएगी Pakistan की इमरान सरकार?

इमरान ने की थी भारत के तारीफ
इमरान खान ने भारत के लिए कहा था कि कोई भी महाशक्ति भारत को उसके हितों के खिलाफ कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती. भारत प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है. कोई भी भारत को हुक्म नहीं दे सकता है. यूरोपीय संघ के राजदूतों ने यहां जो कहा, क्या वे भारत को भी कह सकते हैं? वे इसलिए ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है.

इमरान की टिप्पणी पर बोलीं मरियम 
इमरान खान टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मरियम ने कहा कि सत्ता को जाते देख इमरान पागल हो गए हैं. उन्हें कोई बता दे कि उन्हें अपनी ही पार्टी ने निकाल दिया है, किसी और ने नहीं.अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं तो वहां शिफ्ट हो जाएं और पाकिस्तान छोड़ दें. उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने भारत की प्रशंसा की है. पिछले हफ्ते भी उन्होंने अपनी स्वतंत्र विदेश नीति के लिए भारत की प्रशंसा की थी. 

ये भी पढ़ें- बहुमत खो चुके हैं Imran Khan, गिरने वाली है PTI सरकार, अपनों ने भी दिया धोखा!

पाकिस्तान की संसद में 342 सांसद हैं. इमरान खान को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी जो उनके पास नहीं है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement