Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मां ने घर से बाहर निकाली 5 साल की बच्ची, हैवान ने रेप करने के बाद कर दी हत्या

World News in Hindi: बच्ची का रेप और हत्या करने के आरोप में जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है, वो भी पहले उसके ही घर में रहता था.

मां ने घर से बाहर निकाली 5 साल की बच्ची, हैवान ने रेप करने के बाद कर दी हत्या

United States News: बच्ची की लाश एक पेट्रोल स्टेशन के बाहर मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: World News Hindi- अमेरिका के कैनसस में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पांच साल की एक बच्ची के साथ हैवानियत दिखाई गई है. बच्ची का क्रूर तरीके से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. यह बच्ची अपनी मां द्वारा घर से बाहर निकाल देने के बाद बेसहारा लोगों के लिए बनी कैंपसाइट में रह रही थी. वहीं पर उसके साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस हैवानियत को अंजाम देने के आरोप में मंगलवार को माइकल डब्ल्यू चैरी नाम के आदमी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 14 साल से कम उम्र की पीड़िता के साथ रेप और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है. चैरी को 20 लाख डॉलर के बॉन्ड के साथ चार्ज किया गया है. उसे 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मृत बच्ची के घर में ही रहता था पहले आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक, जोए फेलिक्स नाम की बच्ची बेहद गंभीर हालत में 2 अक्टूबर को एक पेट्रोल स्टेशन के बाहर पड़ी मिली थी. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बच्ची का पता जानने की कोशिश की तो उसे कुछ दिन पहले मां द्वारा घर से निकाल देने की जानकारी सामने आई. हालांकि पुलिस यह नहीं बता सकी है कि मां ने इतनी छोटी बच्ची को घर से क्यों निकाला था. पड़ोसियों के मुताबिक, बच्ची के साथ हैवानियत दिखाने का आरोपी चैरी भी पहले इसी घर में अन्य सदस्यों के साथ रहता था, लेकिन बच्ची की मां ने अन्य लोगों के साथ उसे भी घर से निकाल दिया था. इसके बाद सभी लोग बेसहारा लोगों की एक कैंपसाइट पर रह रहे थे, जो वहां से महज आधा किलोमीटर दूर है. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी चैरी और मृत बच्ची की मां के बीच क्या संबंध थे.

'बुरी जिंदगी' बिता रही थी बच्ची

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बच्ची के पड़ोसियों ने बताया है कि कैनसस स्थित अपने घर में भी उसका जीवन बेहद 'अशांत' था. उसे बिना निगरानी के ही इधर-उधर भटकते हुए देखा जाता था. उसकी बुरी हालत देखकर स्थानीय लोग उसे स्वच्छ रखने और उसके नहाने, खाने और कपड़े धोने जैसी बुनियादी देखभाल में मदद करते थे. मृत बच्ची किसी स्कूल में भी नहीं जाती थी. एक पड़ोसी ने शेरोन विलियम ने कहा, जोए किसी दूसरे के घर झोंपड़े में रहना डिजर्व नहीं करती थी. यहां उसका अपना घर था, जिसमें उसकी देखभाल करने के लिए 1, 2, 3, 4, 5 लोग मौजूद थे. दूसरे पड़ोसी ने कहा, वह कई बार उनके पास आती थी और कुछ खाने के लिए मांगती थी. वह हमेशा पूछती थी, क्या मैं यहां रुक सकती हूं? आमतौर पर जब कोई बच्चा इस तरह से रहने की इच्छा जताए तो इसका मतलब होता है कि उसके घर पर कुछ न कुछ गड़बड़ है.

मां कर चुकी थी बच्ची पर चाकू से हमला

कैपिटल जर्नल की रिपोर्ट में कोर्ट रिकॉर्ड्स के हवाले से कहा गया है कि मृत बच्ची जोए की मां ने 2018 में पैदा हुए Z.F. अक्षर वाले बच्चे पर खतरनाक हथियार से गंभीर हमला किया था. मार्च के कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मां ने यह अपराध स्वीकार भी किया था. इसके लिए मां को 18 महीने के 'सुपरवाइज्ड प्रोबेशन' में रखा गया था. जोए के अंतिम संस्कार का खर्च जुटाने के लिए GoFundMe में अपील की गई है, जहां उसके चाचा ने उसके बारे में लिखा, एक प्यारी, मजाकिया और नासमझ छोटी लड़की, जिसकी मुस्कान और हंसी ने दुनिया को रोशन कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement