trendingPhotosDetailhindi4030934

Best Stocks: ये शेयर दिला सकते हैं बड़ा मुनाफा, देखें पूरी लिस्ट

स्टॉक्स से बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां हम शानदार रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Jun 02, 2022, 06:45 PM IST

कई बार निवेशक किसी भी स्टॉक में निवेश कर देते हैं जिससे उनके पैसे के डूबने का खतरा बना रहता है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यहां हम कुछ बेहतरीन स्टॉक्स के नाम बता रहे हैं जिनमें निवेश करके आप मुनाफा कमा सकते हैं. 

1.Varroc Engineering Ltd

Varroc Engineering Ltd
1/5

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Varroc Engineering Ltd के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 563 रुपये रखा है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 341 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 61 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



2.Dixon Technologies (India) Ltd

Dixon Technologies (India) Ltd
2/5

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटी ने Dixon Technologies (India) Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4450 रुपये का रखा गया है. 2 जून 2022 को इसके शेयर का भाव 3,918.10 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 14 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.Berger Paints India Ltd

Berger Paints India Ltd
3/5

ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने Berger Paints India Ltd के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 820 रुपये रखा है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 620 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 33 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.



4.HDFC Bank Ltd

HDFC Bank Ltd
4/5

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,850 रुपये रखा है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 1,385.20 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 32 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



5.KNR Constructions Ltd

KNR Constructions Ltd
5/5

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने KNR Constructions Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 320 रुपये रखा है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 251.80 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 25 प्रतिशत का मुनाफा होगा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE