Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Doctor G Review Live: Ayushmann Khurrana हैं 'नए अमोल पालेकर'? फिल्म देख दर्शक को क्यों हुआ पछतावा

Doctor G Review Live: Ayushmann Khurrana खुराना की फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. सभी को फिल्म की एक खास बात भा गई है.

Latest News
Doctor G Review Live: Ayushmann Khurrana हैं 'नए अमोल पालेकर'? फिल्म देख दर्शक को क्यों हुआ पछतावा

Doctor G Review: डॉक्टर जी रिव्यू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Doctor G Review Live: साउथ और बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों की चर्चाओं के बीच आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले ही इस फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर खूब चर्चाएं थीं और रिलीज के बाद कई लोग इसका फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने पहुंच गए हैं. वहीं, इसके बाद कईयों ने ट्विटर पर अपने रिव्यूज (Doctor G Twitter Reviews) भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं. वहीं, फिल्म देखकर निकल रहे लोगों के पोस्ट को देखें तो कईयों को फिल्म की एक बात सबसे ज्यादा भा रही है.

Ayushmann Khurrana की कहानी

फिल्म 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया गया है कि जब कोई लड़का गायनेकोलॉजिस्ट बनता है तो उसके सामने किस तरह के चैलेंजेज आते हैं. इसके साथ ही फैंस को फिल्म की ये बात सबसे ज्यादा भा गई है कि इसमें ऑडिएंस को हंसाते हुए फिल्म मेकर्स ने एक बेहद सीरियस मैसेज भी दे दिया है.

Doctor G Review

ये भी पढ़ें- Box Office पर आज धमाल मचाएंगी ये फिल्में, देखें पूरी लिस्ट 

Doctor G Twitter Review

'डॉक्टर जी' देखने के बाद कई लोग ट्विटर के जरिए अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इस फिल्म को दोस्तों के साथ देखने जाएं. ये कॉमेडी से पैक्ड है लेकिन बेहद मुश्किल मुद्दे पर आसानी से बात करती है. #AyushmannKhurrana #RakulPreetSingh की शानदार परफॉर्मेंस'.

 

Doctor G Review

ये भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana की डॉक्टर जी को मिली एडल्ट रेटिंग, क्या फैमिली के साथ नहीं देख सकेंगे फिल्म?

 

Doctor G Review

Ayushmann Khurrana हैं नए Amol Palekar

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने तो आयुष्मान को अमोल पालेकर से कंपेयर कर दिया और लिखा- 'डॉक्टर जी देखने के बाद मुझे लगा कि आयुष्मान, हमारे अमोल पालेकर हैं. वो ऐसी फिल्में करते हैं जिनमें एक मैसेज होता है, एंटरटेनिंग होती हैं लेकिन इनमें कहानी भी अच्छी होती है. इस फिल्म को देखकर मुझे पछतावा हो रहा है कि मैं डॉक्टर क्यों नहीं हूं. ये वाकई एक पावरफुल प्रोफेशन है. फिल्म के डायलॉग्स भी मजेदार हैं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement