Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Acid Attack First Aid: एसिड अटैक होते ही तुरंत करें ये काम, स्किन जलने और गलने से बच जाएगी

एसिड अटैक में पांच मिनट का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान अगर सही फर्स्ट ऐड मिल जाए तो आपका चेहरा या बॉडी जलने और गलने से बच जाएगी.

Acid Attack First Aid: एसिड अटैक होते ही तुरंत करें ये काम, स्किन जलने और गलने से बच जाएगी

Acid Attack QuickTreatment :एसिड अटैक होते ही तुरंत करें ये काम, स्किन जलने और गलने से बच जाएगी
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः तमाम सख्त कानून के बाद भी ऐसिड अटैक (Acid Attack) की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. एसिड अटैक को रोकने के साथ ही जरूरी है कि इससे बचने के फर्स्ट ऐड (First Treatment of Acod Attack) के बारे में भी जाना जाए. एसिड अटैक होने के बाद 5 मिनट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण (5 Minutes are Most Important After Acid Attack) होते हैं और इस दौरान अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो चेहरा या बॉडी जलने और चिपकने से रोका जा सकता है (Burns and Sticking to Face or Body can be Prevented). 

आग से जलने और एसिड से जलने में काफी अंतर होता है. तेजाब में केमिकल तेजी से  बॉडी पर फैलता है और साथ ही ये शरीर के अंगों को गलाने और चिपकाने लगता है. इससे स्किन की कई सारी सतहें जल जाती हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि तेजाब से जलने पर तुरंत क्या किया जाना चाहिए. 

Mental Trauma: बच्चे की पर्सनालिटी को खत्म करता है मेंटल ट्रॉमा, कभी ऋतिक रोशन भी थे इसके शिकार 

तेजाब से जलने पर (Acid burn) फर्स्ट एड कैसे करें?
बता दें कि एसिड में ज्यादातर सल्फ्यूरिक एसिड (Sulphuric acid)और नाइट्रिक एसिड (Nitric acid) का इस्तेमाल होता है, जो किसी भी चीज को गला देता है. अगर शरीर के किसी भी अंग पर एसिड गिर जाए तो तुरंत ये उपाय करें.

1-चेहरे के अलावा अगर शरीर के उस अंग पर तेजाब गिर गया हो जो कपड़ों से ढंका है तो सबसे पहले वहां से कपड़े या कोई भी आभूषण हो उसे निकाल दें, लेकिन कपड़े या आभूषण निकालते समय इस बात का ध्यान दें कि तेजाब शरीर में और ज्यादा न फैलने पाएं. इसके लिए आपको काफी ध्यान से पीड़ित के कपड़ों को उतारना होगा. कोशिश करें कि कपड़े को काटकर निकालें. अगर आप कपड़े को ऊपर की तरफ से निकालेंगे तो तेजाब के छींटों के कारण त्वचा के और जलने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

2-शरीर के ज्यादा हिस्से पर यदि तेजाब गिर जाए तो करीब एक घंटे तक पानी की धार के नीचे पीड़ित को बैठाए रखें. इससे अंदरूनी टिश्यू डैमेज होने से बचेंगे और घाव गहराई तक नहीं पहुंचेगा. इससे  कैमिकल का शरीर गर फैलना और जलना भी रुकेगा. 

3-एसिड के प्रभाव को कम करने के लिए कच्चा दूध इस्तेमाल करें, ये जलन के साथ ही डैमेज को भी रोकेगा. दूध को जले हुए स्थान पर तब तक डालते रहें, जब तक दूध का फटना बंद न हो जाएं. 

Blood Sugar Warning: ब्लड शुगर है हाई तो गर्म पानी से बिलकुल न नहाएं, डायबिटीज रोगी जान लें जोखिम  

4-एसिस अटैक होने के बाद चेहरे या बॉडी को रगड़ने ही नहीं छने से भी बचें क्योंकि ऐसा करके आप और खतरे को बढ़ा देंगे.

5-एसिड से जले हुए भाग को गीले कपड़े से नहीं पोछना चाहिए, इससे घाव और गहरा हो जाएगा.

6-जले हुए भाग पर लोशन, मलहम, पाउडर कुछ भी न लगाएं.  ये सब सिर्फ मेडिकल सुपरविजन में लगाया जाना चाहिए.

7-पीड़ित को फर्स्ट एड देने के साथ ही एंबुलेंस बुला लें और मेडिकल प्रोफेशनल्स हेल्प लें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement