Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Brahmos Missile ने पास किया ये टेस्ट, अब भारतीय सीमा में से ही हो जाएगी बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक

Brahmos Air Launched Missile Test: नए टेस्ट में सुखोई SU-30MKI फाइटर जेट ने मिसाइल से 400 किलोमीटर दूर खड़े टारगेट को सफल निशाना बनाया है.

Brahmos Missile ने पास किया ये टेस्ट, अब भारतीय सीमा में से ही हो जाएगी बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक

Brahmos Missile के इस सफल टेस्ट से भारतीय वायुसेना की मजबूती बढ़ गई है. (फोटो- IANS)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Indian Air Force News- चीन और पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर पैदा हो रही चुनौतियों के बीच भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अच्छी खबर देश को दी है. वायु सेना ने बृहस्पतिवार को अपने सुखोई SU-30MKI फाइटर जेट से ब्रह्मोस एयर लॉन्चड मिसाइल (Brahmos Air Launched missile) के एक्टेंडेंड रेंज वर्जन का सफल परीक्षण किया है. सुखोई जेट ने ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) को सफलतापूर्वक फायर किया, जिसने 400 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में टारगेट के तौर पर खड़े शिप को सफल निशाना बनाया. मिसाइल के इस सक्सेसफुल टेस्ट के बाद अब भारतीय वायु सेना को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) जैसा ऑपरेशन अंजाम देने के लिए पड़ोसी देश की सीमा में नहीं घुसना होगा. अब भारतीय वायुसेना अपनी टैरेटिरी में रहकर ही किसी भी टारगेट को ध्वस्त कर सकती है.

पढ़ें- Coronavirus Outbreak In India: एक दिन में 30% बढ़े देश में नए केस, रविवार से बिना निगेटिव रिपोर्ट 6 देशों से एंट्री नहीं

अब तक 350 किलोमीटर थी मिसाइल की रेंज

ब्रह्मोस एयर रेंज मिसाइल जब तैयार की गई थी, तब इसकी रेंज 290 किलोमीटर थी. बाद में लगातार परीक्षणों के बाद इसकी रेंज को 350 किलोमीटर तक बढ़ा लिया गया था. बृहस्पतिवार को परीक्षण में मिली सफलता के बाद अब यह मिसाइल 400 किलोमीटर दूर तक निशाने को सफलता से भेद पाएगी. रक्षा मंत्रालय ने इस सफलता को IAF, Indian Navy, DRDO, BAPL और HAL के साझा प्रयासों का नतीजा बताया है. 

पढ़ें- Pakistan Hindu woman Murder: हिंदू महिला का सिर कलम कर खींच निकाली खाल, जानें पाकिस्तान में क्यों हुई इतनी बर्बरता

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है ब्रह्मोस, चीन भी घबराता है

ब्रह्मोस भारत और रूस के साझा प्रयासों से डेवलप की गई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी गति करीब 2,500 किलोमीटर प्रति घंटा या Mac-2 है. भारतीय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) और रूस की फेडरल स्टेट यूनिटरी एंटरप्राइजेज (NPOM) की इस साझा मिसाइल का निर्माण BAPL करती है. इस मिसाइल से चीन भी घबराता है, क्योंकि भारत ने इस मिसाइल को जमीन, हवा और पानी, तीनों जगह से फायर करने की क्षमता हासिल कर ली है. इसे पानी के अंदर पनडुब्बी से भी छोड़ा जा सकता है. चीन की कोई भी क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की क्षमता की बराबरी नहीं करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement