Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित, अल-कायदा से लेकर IS तक जुड़े हैं तार

एजाज अहमद अहंगर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ आतंकी घोषित होना वाला 49वां व्यक्ति है.

कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित, अल-कायदा से लेकर IS तक जुड़े हैं तार

Ejaz Ahmed Ahangar

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने कश्मीर मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया. इस खूंखार आतंकी अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के संपर्क हैं. इतना ही नहीं भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है. इस आतंकी का नाम एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी है, जो वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा है. अहंगर इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए एजाज अहमद अहंगर (Ejaz Ahmad Ahangar) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. 1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित आतंकवादी है और उसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- IAS Tina Dabi की खूबसूरती है बेहद मशहूर, अब सादगी से भी सबको बनाया दीवाना, देखें Video

IS भर्ती सेल का प्रमुख है अहंगर
गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Ejaz Ahmed Ahangar terrorist

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा.

ये भी पढ़ें- कोर्ट से निकलते ही पुलिसवाले ने विधायक इरफान सोलंकी की पकड़ी गर्दन, वीडियो देख खौल रहा सपा का खून

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement