Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Raksha Bandhan 2022 : राखी या कलावा बांधने से लेकर उतारने और रखने तक के हैं सख्‍त नियम, वरना पड़ेगा भारी

Raksha Sutra Related Rules: राखी या कलावा बांधने से जुड़ी बहुत सी बातें आप जातने होंगे लेकिन क्‍या आपको पता है कि अगर राखी या कलावा को किस दिन उतराना चाहिए या उसे उतारने के बाद कहां रखना चाहिए?

Latest News
Raksha Bandhan 2022 : राखी या कलावा बांधने से लेकर उतारने और रखने तक के हैं सख्‍त नियम, वरना प��ड़ेगा भारी

 

कलावा बांधने-उतारने और रखने के लिए हैं सख्‍त नियम

 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन पर आप भाई की कलाई में राखी बांधें या किसी पूजा-पाठ में हाथ में कलवा बंधवाएं. इसे पहनने ही नहीं, उतारने के साथ ही इसके रखने के नियम भी सख्‍त हैं. अगर नियमों का पालन न हो तो ये विपरीत प्रभाव देते हैं. इसे बांधने के दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखे के साथ ही इसे उतार कर रखने से जुड़ी जानकारी भी होनी चाहिए. 

राखी भाई की रक्षा के लिए बांधी जाती है और कलावा सुख-शांति, शक्ति और विद्या के‍ लिए. हाथ में कलावा बांधने से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली के आशीर्वाद मिलता है. रक्षा सूत्र बांधने के समय मंत्र का पढ़ना, उतारते समय दिन का ध्‍यान और रखने का स्‍थान बहुत मायने रखता है. तो चलिए इस रक्षा धागा को बांधने से जुड़े नियम जानें. क्‍योंकि अगर नियमों का पालन न हो तोजीवन में अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: दो दिन हो कोई भी त्योहार तो जानिए किस दिन मनाना चाहिए, नही रहेगा कभी कंफ्यूजन  

राखी या कलावा बांधते का मंत्र 
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल:।।

कलावा या राखी में बांधे 3 गांठ
ध्‍यान रहे राखी में हमेशा तीन गांठ बांधनी चाहिए. तीन गांठों का संबंध भगवानों से होता है. यानी कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश. हर गांठ इन भगवानों के नाम पर समर्पित होती है. वहीं, तीन गांठों को शुभ भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: मान्यता है कि कई बीमारियों से बचाता है जनेऊ, जानिए इसे पहनने का धार्मिक महत्व

जानें कलावा और राखी से जुड़ ये अन्‍य नियम

  • कलावा पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में और शादीशुदा महिलाओं को बाएं हाथ में बंधवाना चाहिए.
  • संकटों की रक्षा के लिए बांधा जाने वाली राखी या कलावा मंगलवार या शनिवार के दिन ही बदलें. 
  • कलावा पुराना हटाने के बाद नए कलावे को पहन लेना चाहिए. 
  • राखी या कलावे को कहीं भी उतारकर नहीं फेंकना चाहिए. इसे हाथ से निकालने के बाद किसी नदी में बहा दें या तुलसी अथवा पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. 
  • भाई को राखी बांधें या कलवा बंधवाने समय हाथ में एक सिक्का लेकर मुट्ठी बंद रखें और दूसरा हाथ अपने सिर पर रखें. अब जिस किसी से भी आप कलावा बंधवा रहे हैं उससे अपने हाथ में इसे 2, 3 या 5 बार लपेटवाएं. इसके बाद आप अपने हाथ का सिक्का उसे दे दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement