Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral: मोपेड पर भीख मांगने निकलता है कपल, एक दिन इतनी होती है कमाई

संतोष दिव्यांग हैं मोपेड खरीदने से पहले उनकी पत्नी उन्हें एक ट्रायसाइकिल पर बैठाकर भीख मांगने ले जाया करती थीं.

Viral: मोपेड पर भीख मांगने निकलता है कपल, एक दिन इतनी होती है कमाई
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा का रहने वाला एक भिखारी कपल इस वक्त हर जगह चर्चा में है. वजह है दिव्यांग भिखारी का अपनी पत्नी के लिए एक खास तोहफा. दरअसल संतोष दिव्यांग हैं और पेट भरने के लिए दर-दर भटकर कर भीख मांगते हैं. उनकी पत्नी उन्हें एक ट्रायसाइकिल पर बैठाकर इधर-उधर ले जाती थीं. संतोष अपनी पत्नी की इस कड़ी मेहनत को लेकर बड़े ही परेशान रहते थे. क्योंकि ट्रायसाइकिल चलाना भी इतना आसान नहीं होता था. कई बार सड़क खराब होने, चढ़ाई होने या किसी दूसरी वजह से उनकी पत्नी को बड़ी ही मुसीबत का सामना करना पड़ता था.

तेज गर्मी पड़ने पर एक बार वह बीमार भी पड़ गई थीं. संतोष ने पत्नी के इलाज में खूब पैसे खर्च किए. उनकी पत्नी ने उन्हें मोपेड खरीदने की सलाह दी. संतोष ने सोच लिया कि वह पत्नी की तकलीफ दूर करेगा. तब से संतोष एक एक पैसा जोड़ रहे थे. आखिरकार उन्होंने 90 हजार रुपये जुटा लिए और कैश में मोपेड खरीदी.

यह भी पढ़ें: आखिरकार मिल ही गया पैसों का पेड़, 1700 साल पुराना है इसका इतिहास

अब दोनों पति-पत्नी भीख मांगने के लिए मोपेड से निकलते हैं. दिन में करीब 300 से 400 रुपए कमा लेते हैं. इतना ही नहीं इन्हें दो वक्त का खाना भी बड़े आराम से मिल जाता है. बता दें कि कुछ समय पहले भी एक ऐसी खबर आई थी. एक मां ने अपने बेटे को स्कूटी दिलवाने के लिए पाई-पाई जोड़ी थी.    

यह भी पढ़ें:  रसगुल्ले और देवी मां के मंदिर की वजह से 32 घंटे लेट हुई 74 ट्रेनें

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement