Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

हर 11 मिनट में जाती है एक 'श्रद्धा' की जान, UN चीफ ने कहा- घर वाले या पार्टनर ही करते हैं हत्या

UN Chief Antonio Guterres: संयुक्त राष्ट्र संघ के चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि हर 11 मिनट में एक महिला की हत्या उसके करीबी ही कर देते हैं.

हर 11 मिनट में जाती है एक 'श्रद्धा' की जान, UN चीफ ने कहा- घर वाले या पार्टनर ही करते हैं हत्या

एंटोनियो गुटेरेस

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत में श्रद्धा वलकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) चर्चा में है. श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसका बॉयफ्रेंड आफताब ही मुख्य आरोपी है. ऐसे और भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें पार्टनर, बॉयफ्रेंड या पति ने ही अपनी प्रेमिका या पत्नी की जान ले ली हो. संयुक्त राष्ट्र संघ के चीफ एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा है कि हर 11 मिनट में एक महिला की हत्या की जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर मामलों में पार्टनर या घरवालों ने ही महिलाओं या लड़कियों की जान ले लेते हैं.

एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली इस तरह की हिंसा मानव अधिकारों का उल्लंघन हैं. उन्होंने सरकारों से अपील की है कि वे इसके लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाएं. एंटोनियो गुटेरेस ने यह बयान 25 नवंबर को होने वाले 'एलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वूमन' से पहले कही. गुटेरेस के मुताबिक, हर 11 मिनट में एक महिला की हत्या उसके करीबी परिजन या पार्टनर कर देते हैं.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में फिर दी गई मौत की सजा, तलवार से काट डाले दोषियों के सिर

'महिलाओं के अधिकारों का होता है हनन'
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न का भी शिकार हैं. महिलाओं के खिलाफ हेट स्पीच, पोर्नोग्राफी, यौन उत्पीड़न और तस्वीरों से छेड़छाड़ जैसे अपराध आम हो चले हैं. गुटेरेस ने आगे कहा, 'ऐसे अपराधों की वजह से महिलाओं और लड़कियों का जीवन सीमित हो जाता है और उनके मौलिक अधिकारों और आजादी का हनन होता है.'

यह भी पढ़ें- इमरान खान बोले- भारत-पाक के रिश्ते सुधरें तो अच्छा हो, लेकिन बीजेपी के रहते ये होगा नहीं

एंटोनियो गुटेरेस ने दुनियाभर की सरकारों से अपील की है कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों को खत्म करने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएं. इसके लिए, उन्होंने सरकारोंसे अपील की है कि समाज से सिविल सोसायटी समूहों की मदद लें, नेशनल एक्शन प्लान बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि कानूनों का सख्ती से पालन किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के हित में काम करने वाले संगठनों की फंडिंग में भी बढ़ोतरी करने की ज़रूरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement