Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Argentina: ट्रिगर दबाया, लेकिन नहीं चली गोली, बाल-बाल बचीं अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति

Argentina Vice President Cristina Fernández Attack: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने घर के बाहर लोगों से मिल रही थीं.

Argentina: ट्रिगर दबाया, लेकिन नहीं चली गोली, बाल-बाल बचीं अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति

क्रिस्टीना फर्नांडीज पर हमलावर ने तानी बंदूक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज (Argentina Vice President Cristina Fernández) पर जानलेवा हमला हुआ है. एक बंदकधारी हमलावर ने उन्हें सरेआम जान से मारने की कोशिश की. हमलावर ने क्रिस्टीना फर्नांडीज के सिर पर पिस्तौल तान दी थी लेकिन आखिरी वक्त पर पिस्तौल का ट्रिगर नहीं फंस गया. जिससे उपराष्ट्रपति की जान बाल-बाल बची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्रिस्टीना फर्नांडीज अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस  आयर्स में अपने घर के बाहर समर्थकों से मिल रही थीं. उसी दौरान भीड़ से एक शख्स ने पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दिया. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने बताया कि पिस्तौल में 5 गोलियां भरी थीं लेकिन जब आरोपी ने ट्रिगर दबाया तो गोली चली नहीं. सुरक्षाकर्मियों ने तभी आरोपी को दबोच लिया. 

ये भी पढ़ें- रूस की प्रमुख तेल कंपनी के चेयरमैन रविल मगनोव की मौत, यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की थी अपील

हमलावर ने उपराष्ट्रपति के सिर पर तानी पिस्तौल
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फर्नांडीज अपने घर के बाहर समर्थकों से घिरे अपने वाहन से बाहर निकलती दिख रहीं है और तभी एक व्यक्ति पिस्तौल उनसे सिर पर तानते हुए एक वस्तु लिए नजर आ रहा है. हालांकि, उपराष्ट्रपति वहां से निकलने में कामयाब रहीं. संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसे घटना के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया. वीडियो में मौके पर मौजूद उपराष्ट्रपति के समर्थक भी स्तब्ध नजर आ रहे हैं. 

सुरक्षा मंत्री एनीबल फर्नांडीज ने कहा, ‘जिस व्यक्ति के पास हथियार था उसे (उपराष्ट्रपति के) सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में ले लिया.’ मंत्री ने कहा कि वह अभी इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि जांच जारी है. वित्त मंत्री सर्जियो मास्सा ने कहा, ‘जब विचारों पर नफरत व हिंसा थोपी जाती है तो समाज बर्बाद हो जाते हैं और आज जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. यह हत्या का प्रयास है.’ 

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- INS Vikrant: 20 फाइटर प्लेन, 32 मिसाइलें और 630 तोपों से लैस, जानें और खासियत

क्रिस्टीना फर्नांडीज पर भ्रष्टाचार के आरोप
गौरतलब है कि क्रिस्टीना अर्जेंटीना की राष्ट्रपति भी रह चुकी हैं और उनके कार्यकाल के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. हालांकि वो इन आरोपों को खारिज करती आई हैं. एक अभियोजक ने पिछले सप्ताह सार्वजनिक कार्यों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में फर्नांडीज को 12 साल की सजा देने की मांग की थी, जिसके बाद से उपराष्ट्रपति के समर्थक उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए उनके घर के आसपास सड़कों पर जमा होते रहे हैं. उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज 2007 से 2015 तक देश की राष्ट्रपति भी रह चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement