Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: खलीलाबाद विधानसभा सीट पर हर बार बदलता है जनता का फैसला, इस बार कौन मारेगा बाजी?

साल 2017 में इस सीट पर कुल 32.17 प्रतिशत वोट डाली गए. वहीं इस बार यहां 3 मार्च को मतदान होना है.

UP Assembly Election 2022: खलीलाबाद विधानसभा सीट पर हर बार बदलता है जनता का फैसला, इस बार कौन मारेगा बाजी?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: खलीलाबाद विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में आती है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,53,734 है. इनमें पुरुष मतदाता 2,42,946 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,10,785 है. साल 2017 में इस सीट पर कुल 32.17 प्रतिशत वोट डाली गए. वहीं इस बार यहां 3 मार्च को मतदान होना है जबकि मतगणना की तारीख 10 मार्च तय की गई है.

कैसा रहा है चुनावी इतिहास?
खलीलाबाद विधानसभा सीट से साल 1985 में कांग्रेस की द्वारिका ने जीत हासिल की. इसके बाद 1989 में जनता दल से राम आसरे पासवान विजेता रहे. 1991 में राम चरित्र तो 1993 में राम प्रकाश ने बीजेपी से इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की. हालांकि 1996 में जनता दल से राम आसरे पासवान ने एक बार फिर वापसी की. इसके बाद 2002 के चुनाव में बीजेपी के द्वारका प्रसाद, 2007 में बीएसपी के भगवान दास तो 2012 में पीस पार्टी के डॉक्टर मोहम्मद अयूब विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. वहीं 2017 में बीजेपी से दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जीत का परचम लहराया.

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी भारतीय जनता पार्टी
विजेता का नाम दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे
प्राप्त वोट 72,061 
निकटतम प्रतिद्वंद्वी मशहूर आलम चौधरी
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 56,024
हार का अंतर 16,037
तीसरे स्थान पर डॉ मोहम्मद अयूब
पार्टी पीक
प्राप्त वोट 42,041
चौथे स्थान पर जावेद अहमद
पार्टी               सपा
प्राप्त वोट 28,274

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: पडरौना में राजा साहब आरपीएन सिंह दिलाएंगे बीजेपी को जीत?

सामाजिक समीकरण
इस विधानसभा में ब्राह्मण वोटरों की संख्या करीब 40 हजार, मुस्लिम करीब डेढ़ लाख, यादव 40 हजार, दलित एक लाख, और अन्य करीब 80 हजार हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement