Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण 14 उड़ानें डायवर्ट, कई विमानों की लैंडिंग में देरी

Bengaluru Heavy Rain: एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कुल 14 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया है.

Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण 14 उड़ानें डायवर्ट, कई विमानों की लैंडिंग में देरी

flights diverted

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बेंगलुरु में बेमौसम हो रही बारिश (Heavy Rain) आफत बन गई है. भारी बारिश के कारण बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई शहरों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इसका असरा हवाई यात्राओं पर भी पड़ रहा है. देवनहल्ली में भारी बारिश होने और खराब मौसम के कारण मंगलवार शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले 14 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया और छह उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई.

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाएं बहने और गरज के साथ भारी बारिश होने के कारण शाम 4 बजकर 5 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 51 मिनट तक उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की अधिकारी ने कहा, ‘कुल 14 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया. 12 उड़ानों को चेन्नई, एक को कोयंबटूर और एक को हैदराबाद भेजा गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 186 प्रतिशत बढ़े मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराएं नहीं

इन विमानों की किया गया डायवर्ट
उन्होंने बताया कि जिन उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया, उनमें इंडिगो की सात, विस्तारा की तीन, अकासा एयरलाइंस की 2 और गो एयर, एयर इंडिया की एक-एक उड़ान शामिल हैं. इसके अलावा छह उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई.’ अधिकारी ने कहा कि उड़ानों का सामान्य परिचालन बहाल हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, देवनहल्ली में मंगलवार शाम 45.2 मिमी बारिश हुई. वहीं, शहर के मध्य क्षेत्र में बारिश नहीं हुई. (इनपुट भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement