Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Covid Update: 11,684 न‌ए मामले आए सामने, 38 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 52,002 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जबकि 17 जनवरी को महज 44762 लोगों की टेस्टिंग की गई थी.

Delhi Covid Update: 11,684 न‌ए मामले आए सामने, 38 लोगों की मौत
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 11684 न‌ए मामले सामने आए. इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई. वहीं 17 जनवरी को यहां 12527 न‌ए केस देखने को मिले थे और 24 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि संक्रमण दर में कल के (27.99%) के मुकाबले आज कमी देखने को मिली है फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 22.47% है.
 
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 52,002 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जबकि 17 जनवरी को महज 44762 लोगों की टेस्टिंग की गई थी. इस दौरान एक दिन में 17516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 78112 है जिसमें से 63432 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- Covid-19: लगातार दूसरे दिन आई मामलों में कमी, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 2, 38, 018 नए केस

वहीं कोरोना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2590 है. इनमें से 837 ICU, 871 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 139 वेंटिलेटर पर हैं. 

बता दें कि राजधानी में अब तक कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 25425 हो चुका है. साथ ही इससे संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1734181 हो गई है. राज्य में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर1630644 हो गई है.

जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े
1,2,3 जनवरी- 1 मौत
4 जनवरी-3 मौतें
5 जनवरी- 8 मौतें
6 जनवरी- 6 मौतें
7 जनवरी- 9 मौतें
8 जनवरी-7 मौतें
9 जनवरी-17 मौतें
10 जनवरी- 17 मौतें
11 जनवरी-23 मौतें
12 जनवरी- 40 मौतें
13 जनवरी- 31 मौतें
14 जनवरी- 34 मौतें
15 जनवरी- 30मौतें
16 जनवरी –28 मौतें
17 जनवरी–24 मौते
18जनवरी –38 मौतें
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement