Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पतली आइब्रोज सुंदरता में डालती हैं बाधा तो ऐसे बनाएं इन्हें गहरा और घना, अपनाएं ये 6 घरेलू नुक्खे

Thick Eyebrows आइब्रोज हमारे लुक को पूरी तरह चेंज कर सकती हैं. बहुत सी महिलाओं को गहरे रंग की आइब्रोज पसंद होती है, पर कई लोगों की आइब्रोज पतली और हलकी होती है. ऐसे में आप इन घरेसू नुस्खों को अपनाएं.

Latest News
पतली आइब्रोज सुंदरता में डालती हैं बाधा तो ऐसे बनाएं इन्हें गहरा और ��घना, अपनाएं ये 6 घरेलू नुक्खे

पतली आइब्रोज सुंदरता में डालती हैं बाधा तो ऐसे बनाएं इन्हें गहरा और घना

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Eyebrows
आपकी आइब्रोज आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करती हैं. हर किसी के आईब्रो का शेप और डेंसिटी अलग-अलग होती है, कई लोगों की आइब्रो पतली होती है और शेप भी अलग-अलग होता है. कई लोगों को गहरे रंग की आइब्रो पसंद होती है, पर उनकी आइब्रो का रंग हल्का होता है. इसके लिए आप चाहें तो घरेलू नुस्खे आजमाकर अपने आईब्रो के रंग को डार्क बना सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ खास घरेलू नुस्खे जो आईब्रो को डार्क बनाने में मदद करेंगे.

Coffee
कॉफी लगभग सभी के किचन में होती है, इसका कलर नेचुरल ब्राउन होता है जो आपकी आइब्रो को एक बेहतरीन कलर देने में मदद कर करता है, जिसकी मदद से आपके आइब्रो डार्क और मोटी दिखेंगी. इसके लिए एक चम्मच कॉफी में शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे अपने आइब्रो पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, थोड़ी दार बाद इसे पानी से साफ कर लें. ये आइब्रो को घना और गहरा दिखाने का एक टेंपरेरी सॉल्यूशन है, पर ये पूरी तरह से नेचुरल है.

Fenugreek seeds
मेथी के बीज आपके बालों की सेहत के लिए फासदेमंद होते हैं. मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटीन एसिड होता है जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है. इसके साथ ही मेथी बालों को मोटा भी बनती है. एक चम्मच मेथी के बीज को अच्छी तरह से पीस लें और इसका पेस्ट बना लें. अब इसमें नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं. तैयार किए गए मेथी के पेस्ट को अपने आइब्रोज पर लगाएं और 1 से 2 घंटे के लिए लगा रहने दें.

ये भी पढ़ें-नीम की पत्तियों से होगा रूसी का सफाया, एक मुट्ठी पत्ते कर देंगे Dandruff की छुट्टी

Petroleum jelly
आइब्रो को घना और मुलायम बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यह एक इंस्टेंट नुस्खा है, जिसकी मदद से आप खूबसूरत आइब्रोज पा सकती हैं. इसके लिए अपनी उंगलियों में जेली लेकर आइब्रोज को मसाज दें, अब इसे रात भर के लिए लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से साफ कर लें. अगर आप कहीं जा रही हैं और पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो पेट्रोलियम जेली को अपने आइब्रो पर अप्लाई कर सकती हैं, इससे आइब्रोज पर चमक आ जाएगी.

Charcoal and aloe Vera
चारकोल आपके आइब्रोज को एक डार्कर टोन देने में मदद कर सकता है. इसमें एलोवेरा जेल, कोको पाउडर और विटामिन ई ऑयल मिलाएं और एक पेस्ट बना लें. अब इसे अपने आइब्रोज पर लगाकर 20 मिनट के लिए छेड़ दें. इसके बाद सादे पानी से इसे साफ कर लें. इससे आपकी आइब्रोज डार्क, खूबसूरत और घनी दिखाई देंगी.

Take care
हम अपने बाल और चेहरे की केयर तो करते हैं, पर आइब्रोज की केयर करना भूल जाते हैं. आइब्रोज की केयर न करने से इसके आसपास की स्किन ड्राई हो जाती है और इसपर डेंड्रफ भी आ सकते हैं, जिसकी वजह से आइब्रोज के बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में रोज आइब्रो सीरम और होममेड मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी आइब्रो के बाल घने और खूबसूरत नजर आएंगे.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement