Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Dragon Chicken Cost: वियतनाम का यह मुर्गा नैनो कार से भी है महंगा, कीमत और खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Vietnam Dragon Chicken: वियतनाम के ज्वाइंट लेग ड्रैगन चिकन की काफी चर्चा हो रही है. दुर्लभ प्रजाति के मुर्गे की खासियत और कीमत जान हैरान रह जाएंगे.

Dragon Chicken Cost: वियतनाम का यह मुर्गा नैनो कार से भी है महंगा, कीमत और खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Dragon Chicken Cost

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनिया भर में चिकन की कई प्रजातियां होती हैं और उनमें से कुछ तो काफू महंगी होती हैं. वियतनाम के हनोई में ऐसी ही एक मुर्गे की प्रजाति है जिसकी कीम लाखों में हैं. ले वान हिएन ने ड्रैगन मुर्गियों के बीच से एक खास नस्ल के चिकन को चुना है जिसकी कीमत लाखों में होती हैं. इतना ही नहीं दुर्लभ प्रजाति के इन मुर्गों के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी होता है. इन मुर्गों को दुर्लभ मानी जाने की भी कई वजहें हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

ईंट जितनी मोटी होती हैं इस चिकन की टांगें  
डांग ताओ चिकन (Dong Tao Chicken) मुर्गे की एक ऐसी नस्ल है जिसकी टांगें ईंट जितनी मोटी होती हैं. सोशल मीडिया पर इस मुर्गे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसकी कीमत 162644.30 रुपये (US$2,000) तक हो सकती है. इसके अलावा, इस प्रजाति के चिकन की एक और खासियत है कि इसके पैर ढेलेदार होते हैं. यह नाम उत्तरी वियतनाम के एक प्रतिबंधित धर्म समुदाय से माना जाता है. वियतनामी चंद्र नव वर्ष पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. देश के सबसे अमीर लोगों के बीच इस प्रजाति के चिकन की मांग उस दौरान काफी ज़्यादा होती है और इसके लिए लोग मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आसमान में खुल जाए प्लेन का दरवाजा तो क्या होगा? रूस का ये Video देख उड़ जाएंगे होश

बेशकीमती मुर्गे की डाइट भी है खास 
हिएन का बेशकीमती चार किलोग्राम के इस मुर्गे के खान-पान का खास ख्याल रखा जाता है. इस मुर्गे के मोटे दमदार पैर पूरे शरीर के वजन का पांचवां हिस्सा भर होता है. इसे लगभग 150 अमेरिकी डॉलर में बेचा गया था. हिएन ने AFP को बताया कि इस मुर्गे के लजीज स्वाद के पीछे उसका खान-पान भी है. इन मुर्गियों को मकई और चावल खिलाया जाता है और इसके साथ ही उनके बेहतरीन शारीरिक विकास के लिए उन्हें खुले में घूमने की पूरी आजादी होती है. अंडे देने वाली मुर्गियों को बैटरी के पिंजरे में रखा जाता है. हिएन का कहना है कि मुर्गियों की प्रजनन क्षमता अच्छी रहे इसके लिए उनका घूमना-फिरना ज़रूरी होता है.

यह भी पढ़ें: गजब! मात्र तीन मिनट में 3.42Kg दही खाकर शख्स बना विजेता और जीता दही श्री का इनाम

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement