Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दुनिया में सबसे लंबे हैं इस बकरी के कान, यकीन नहीं तो देखें वीडियो

रिपोर्ट्स की मानें तो सिंबा, नूबियन ब्रीड की बकरी है. इन बकरियों के कान लंबे होते हैं लेकिन सिंबा के कान कुछ ज्यादा ही लंबे हैं.

दुनिया में सबसे लंबे हैं इस बकरी के कान, यकीन नहीं तो देखें वीडियो
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की एक बेबी गोट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. इस छोटी सी बकरी का नाम सिंबा है और यह अपने कानों की वजह से सुर्खियों में है. इस बकरी के कान इतने लंबे हैं कि अगर यह जमीन पर खड़ी हो इसके कान जमीन को लगेंगे. कराची की रहने वाली इस बकरी के कान 48 सेंटीमीटर लंबे हैं.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि सिंबा के कान इतने लंबे हैं कि ऐसा लग रहा है मानो उसने दो चुटिया बना रखी हों. उसका मालिक उसे गोद में लेकर दिखा रहा है कि इसके कान कितने लंबे हैं. अपने कानों की वजह से सिंबा को 'रेपुंजल गोट' कहकर भी पुकारा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: kashmir के मैथ्स टीचर ने बनाई घाटी की पहली सोलर कार, बनना चाहते हैं अगले 'Elon Musk'  

रिपोर्ट्स की मानें तो सिंबा, नूबियन ब्रीड की बकरी है. इन बकरियों के कान लंबे होते हैं लेकिन सिंबा के कान कुछ ज्यादा ही लंबे हैं. बकरी के मालिक नारेजो कहते हैं कि यह बकरी बहुत ही अलग है और लंबे कानों की वजह से वह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकी है.

 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले सेक्स को ना कहना सच्चे प्यार की निशानी - पोप फ्रांसिस 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement