Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Australia में क्यों मारी जा रही हैं लाखों मधुमक्खियां? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Millions of Bees Will Kill in Australia: वरोआ माइट(varroa mite) नाम का यह पैरासाइट सिडनी के नजदीक एक बंदरगाह पर पाया गया है, जो मधुमक्खियों के छत्ते को नष्ट कर रहा है.

Latest News
Australia में क्यों मारी जा रही हैं लाखों मधुमक्खियां? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया दुनिया का वह देश है जहां सबसे ज्यादा शहद (Honey) का उत्पादन होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां लाखों मधुमक्खियों (Honeybees) का कत्ल किया जा रहा है, क्योंकि यहां एक घातक परजीवी (Parasite) का पता चला है जो मधुमक्खियों के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. इसके कारण ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों रुपये की शहद इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचने का डर है.

वरोआ माइट(varroa mite) नाम का यह पैरासाइट सिडनी के नजदीक एक बंदरगाह पर पाया गया था. मगर एक हफ्ते बाद यह 100 किलोमीटर दूर मधुमक्खियों के एक छत्ते में पाया गया जिसके बाद इस कारोबार से जुड़े सभी लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया. वेरोआ माइट एक तिल के आकार का परजीवी है. इसे वरोआ डिस्ट्रक्टर के नाम से भी जाना जाता है. यह मधुमक्खियों पर हमला करता है और धीरे-धीरे उन्हें खत्म कर देता है. यह पैरासाइट हल्का लाल-सफेद कलर का होता है. बताया जा रहा है कि एक छोटा सा माइट पूरी कॉलोनी को तबाह कर सकता है.

मधुमक्खी

60 लाख मधुमक्खियों को किया गया खत्म
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते न्यकैसल पोर्ट के पास पहली बार इसका पता चला था. तब से अब तक 400 से अधिक अलग-अलग जगहों पर फैल चुका है. इस घातक परजीवी को खत्म करने के लिए 60 लाख से अधिक मधुमक्खियों को खत्म कर दिया गया है. देश में इस पैरासाइट का पता चलने के तुरंद बाद न्यू साउश वेल्स के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा उपा लागू किए हैं.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेरा, आवास छोड़कर भागे गोटबाया राजपक्षे

70 मिलियन डॉलर की इंडस्ट्री को किया खत्म
न्यू साउथ वेल्स के चीफ प्लांट प्रोटेक्शन अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वो अकेला बड़ा शहद उत्पादक देश है जो इस समय Varroa Mite से मुक्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि यह परजीवी ऑस्ट्रेलिया की शहद इंडस्ट्री की 70 मिलियन डॉलर का चूना लगा सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की शहद इंडस्ट्री काउंसिल के कार्यवाहक मुखिया डैनी ले फ्यूवेरे ने बताया कि उनकी टीम ने 600 छत्तों को खत्म कर दिया है और हर छत्ते में 30,000 मधुमक्खियां थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement