Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Karhal Seat Result Live: करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे

Karhal Seat Result Live: करहल सीट से सपा के अखिलेश यादव आगे. इस सीट पर कांग्रेस की ज्ञानवती यादव, बीजेपी के डॉ. एसपी बघेल भी मुकाबला कर रहे हैं.

Karhal Seat Result Live: करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे

S P Baghel and Akhilesh Yadav

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. करहल विधानसभा सीट से भी शुरुआती रुझान सामने आने लगा है. इस बार यहां से सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस की ज्ञानवती यादव, बीजेपी के डॉ. एसपी बघेल भी मुकाबला कर रहे हैं. यहां तीसरे चरण में यानी 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 

किसको मिले कितने वोट

 

पार्टी उम्मीदवार वोट
समाजवादी पार्टी सोबरन सिंह यादव 104221
बीजेपी राम शाक्य 65816
बीएसपी दलवीर 29676
रालोद कौशल यादव 4683

क्या थे साल 2017 के नतीजे


ये रहा है इस सीट का इतिहास

करहल सीट पर साल 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोकदल से बाबू राम यादव खड़े हुए थे. उस चुनाव में बाबू राम यादव की जीत के बाद ऐसा सिलसिला शुरू जिसके बाद अब तक यहां से यादव प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं. 1985 से लेकर 2017 तक 9 विधानसभा चुनावों में करहल में पार्टी भले ही बदल गई हो लेकिन जीतने वाला प्रत्याशी हमेशा यादव ही होता है. बाबू राम यादव ही यहां पांच बार विधायक रहे. उन्होंने 1985, 1989, 1991,1993, 1996 का चुनाव जीता.मजेदार बात यह है कि उन्होंने बेशक इस दौरान पार्टियां बदलीं, लेकिन नाम और चेहरा उन्हीं का रहा और उन्हें जीत भी मिलती रही. पहली बार जहां बाबू राम लोकदल से खड़े हुए थे, वहीं दूसरी बार जनता दल तो आखिर में दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज कराई. 

2002 से सोबरन सिंह यादव

इसके बाद साल 2002 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की. जीतने वाले थे प्रत्याशी सोबरन सिंह यादव. इसके बाद सोबरन सिंह यादव ने साल 2007 में अगला चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की. 2012 और 2017 के चुनाव भी सोबरन सिंह यादव सपा टिकट पर जीते. इस बार सोबरन सिंह यादव वाली इसी सीट से अखिलेश यादव खड़े हो रहे हैं.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement