Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

New Railway Time Table: 500 ट्रेन का बदला शेड्यूल, 70 मिनट तक तेज हुई रफ्तार

Railway Ministry ने बताया है कि सभी ट्रेनों की औसत गति 5% तक बढ़ गई है. इससे 5% एक्स्ट्रा ट्रेन संचालन की राह खुल गई है.

New Railway Time Table: 500 ट्रेन का बदला शेड्यूल, 70 मिनट तक तेज हुई रफ्तार

Train Accident

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वंदे भारत ट्रेनों के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) का लुक ही नहीं बदल रहा है, बल्कि धीरे-धीरे रेलवे का पूरा सिस्टम ही बदल रहा है. इसी के चलते अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर भारतीय रेल अब पहले से ज्यादा तेज दौड़ रही हैं. यह दावा रेल मंत्रालय ने अपनी कम से कम 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए किया है, जिनकी रफ्तार नए रेलवे टाइम टेबल (New Railway Time Table) में पहले के मुकाबले बढ़ गई है. मंत्रालय का दावा है कि इसके चलते अब ये ट्रेन पहले के मुकाबले अपने आखिरी स्टेशन तक पहुंचने में 10 से लेकर 70 मिनट तक का कम समय ले रही हैं.

पढ़ें- क्या है GRAP, कैसे दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगेगी लगाम, क्या हैं तैयारियां? जानिए सबकुछ

65 ट्रेन बन गई हैं 'सुपरफास्ट'

नया ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल गत् 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है. यह 'ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG)' नाम से यह टाइम टेबल रेलवे की वेबसाइट पर अपलेड किया गया हैस जिसे हर कोई देख सकता है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, नए टाइम टेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है, जबकि 65 जोड़ी ट्रेन को 'सुपरफास्ट' कैटेगरी में शामिल किया गया है. नए टाइम टेबल से सभी ट्रेन की औसत गति करीब 5% बढ़ गई है, जिससे एक्स्ट्रा ट्रेन संचालन के लिए 5% अतिरिक्त मार्ग मिल गए हैं. 

पढ़ें- Arvind Kejriwal को उनकी पत्नी से ज्यादा 'लव लेटर' दिल्ली के LG ने लिखे, जानिए Delhi CM ने क्यों कहा ऐसा

चलाई गई हैं कईं प्रीमियम ट्रेन

मंत्रालय के मुताबिक, रेल यात्रा की क्वालिटी सुधारने के लिए पिछले सालों के दौरान कई प्रीमियम ट्रेन चालू की गई हैं, जिनमें नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा और गांधीनगर-मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी ट्रेन शामिल हैं.

बता दें कि रेलवे विभिन्न कैटेगरी में गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी कई तरह की प्रीमियम सेवाएं चलाता है. ये ट्रेन सामान्य पैसेंजर व मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से इतर हैं.

पढ़ें- Railway कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले 78 दिनों की मिलेगी अतिरिक्त सैलरी

9 फीसदी सुधरी है रेलवे की समयबद्धता

मेल एक्सप्रेस ट्रेन अब पहले से ज्यादा संख्या में सही समय पर अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंच रही है. इस समयबद्धता में करीब 9 फीसदी का सुधार आया है. मंत्रालय के मुताबिक, साल 2019-20 में 75 फीसदी समयबद्धता के मुकाबले साल 2022-23 के दौरान यह आंकड़ा करीब 84 फीसदी रहा है. रेलवे लगातार यात्रा को सुविधाजनक बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कारण देश में 200 रेलवे स्टेशनों का भी फेस लिफ्ट (जीर्णोद्धार) चल रहा है, जिसमें उन्हें नया लुक देने के साथ ही सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है.

पढ़ें- Railways Ticket की कीमत आज से 3 गुना बढ़ी! अब टिकट के इतने रुपये देने होंगे

एक नजर में भारतीय रेलवे

  • 3,240 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चलाता है भारतीय रेलवे.
  • 3,000 पैसेंजर ट्रेन व 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी रोजाना चलाता है. 
  • 2.23 करोड़ यात्री रोजाना भारतीय रेल से अपना सफर करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement