Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

India vs Sri Lanka Live Score: सुपर 4 में भारतीय टीम को मिली लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

Ind vs Sri Lanka Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें.

India vs Sri Lanka Live Score: सुपर 4 में भारतीय टीम को मिली लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

Ind vs SL Asia cup 2022 Live Score, Ind vs SL live Streaming

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया आज श्रीलंका से भिड़ने वाली है. अगर टीम इंडिया, श्रीलंका से हार जाती है तो एशिया कप में उसकी राह और भी कठिन हो जाएगी. साथ ही फाइनल में भी उसके पहुंचने के चांस बेहद कम हो जाएंगे. भारत के लिए एक तरह से ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. अगर टीम इंडिया को अब अपनी लाज बचानी है तो उसे श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा. आज का मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को ना सिर्फ बैटिंग बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. एशिया कप में अभी तक भारत की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई है. हांकांग हो या पाकिस्तान दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों को खूब धोया है. टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप में तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में उसे जीत मिली है और एक में हार. सबसे बड़ी हार उसे पाकिस्तान से मिली है. पाकिस्तान ने भारत को उसके एशिया कप सुपर 4 के पहले मैच में मात दी थी. 

LIVE BLOG

  • 06 Sep 2022, 23:12 PM

    भारतीय टीम 6 विकेट से हारी

    अर्शदीप सिंह एक बार फिर नहीं डिफेंड कर पाए 7 रन. भारतीय टीम अब एशिया कप से लगभाग बाहर हो चुकी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 23:11 PM

    3 गेंद में 3 रनों की जरूरत

    रन आउट का मौका लेकिन पंत के पास गेंद समय पर नहीं पहुंची.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 23:08 PM

    आखिरी ओवर में 7 रन बचा पाएंगे अर्शदीप?

    एक बार फिर से अर्शदीप पर पूरे देश की नजर है. 7 रन बचाकर बन सकते हैं मैच का हीरो.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 23:02 PM

    19वां ओवर, गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

    पहली दो गेंदों पर दो रन देने के बाद भुवनेश्वर ने लगातार दो वइड गेंद डाली. तीसरी गेंद पर कप्तान शनाका ने चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर भी गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई. आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:57 PM

    150 के पार पहुंची श्रीलंका, जीत के लिए चाहिए 21 रन

    हार्दिक ने पहली गेंद खाली निकाली

    दूसरी गेंद पर सिर्फ एक रना बना

    तीसरी गेंद पर बाहरी किनारा लगा और गेंद सिमा रेखा के बाहर चली गई. चार रनों के लिए..पंत के पास कैच का मौका था.

    चौथी गेंद शानदार गुड लेंथ पर पर डाली गई डिलिवरी. कोई नर नहीं

    पांचवीं गेंद पर जड़ा छक्का

    आखिरी गेंद पर 1 रन आया

    अब जीत के लिए 21 रनों की जरूरत है.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:52 PM

    क्या भारतीय गेंदबाज बचा पाएंगे 32 रन

    मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. श्रीलंका को जीत के लिए अब 17 गेंदों में 33 रनों की जरूरत.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:50 PM

    24 गेंदों में 42 रनों की जरूरत

    अर्शदीप के हाथ में गेंद, अब भारतीय गेंदबाज को कसी हुई गेंदबाजी करने की जरूरत है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:47 PM

    राजपक्षे बन रहे हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

    कुसल मेंडिज के आउट होने के बाद अब बानुका राजपक्षे काफी तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने 6 गेंदों में 14 रन बना लिए हैं जबकि कप्तान दसुन शनाका 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:44 PM

    30 गेंदों में श्रीलंका को चाहिए 54 रन

    चार विकेट झटक कर भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है लेकिन अभी भी मंजिल दूर है. श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद 120 रन बना लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:40 PM

    श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

    शानदार बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिज को भी चहल ने चलता कर दिया है. भारतीय टीम की मैच में वापसी हो गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:39 PM

    36 गेंदों में 64 रनों की जरूरत

    श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 64 रन चाहिए और उनके 7 विकेट सुरक्षित हैं. कुसल मेंडिज 57 रन बनाकर नाबाद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:35 PM

    श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

    कुसल मेंडिज का साथ निभाने आए गुणातिलका को अश्विन ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. सिर्फ 1 रन बनाकर हुए आउट.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:33 PM

    कुसल मेंडिज ने जड़ा अर्धशतक

    मेंडिज ने इस मैच में शानदार पारी खेली है और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 13 ओवर बाद श्रीलंका ने दो विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:30 PM

    100 के पार पहुंचा श्रीलंका

    लगातार दो विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की रनगति में गिरावत आई है लेकिन अभी भी श्रीलंका मजबूत स्थिति में है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:28 PM

    12वें ओवर में गिरे दो विकेट, क्या पलटेगा मैच?

    टीम इंडिया के लिए पारी का 12वां ओवर शानदार रहा. श्रीलंका ने 12 ओवर बाद 97 रन बना लिए हैं और अभी भी मैच पर उनकी पकड़ मजबूत है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:26 PM

    एक ही ओवर में गिरे दो विकेट

    चहल ने चरिथ असलंका को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:24 PM

    भारत को मिली पहली सफलता

    पथुम निशंका को आउट कर युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:19 PM

    11 ओवर बाद भी श्रींलका ने नहीं गंवाया कोई विकेट

    श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी और अब अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं. कुसल मेंडिज भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. 

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:17 PM

    10 ओवर बाद श्रीलंका की स्थिति मजबूत

    निशंका के अर्धशतक और मेंडिज के 39 रनों की बदौलत श्रीलंका ने 10 ओवर में 89 रन बना लिए हैं. अब उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में सिर्फ 85 रनों की दरकार है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:14 PM

    पथुम निशंका ने जड़ा अर्धशतक

    श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजी पथुम निशंका ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवर बाद श्रीलंका ने बनाए 89 रन.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:11 PM

    विकेट के लिए तरस रहे भारतीय गेंदबाज

    9 ओवर के बाद श्रीलंका ने 85 रन बना लिए हैं. निशंका अपने अर्धशतक से दो रन दूर हैं तो कुसल मेंडिज 37 रन बनाकर नाबाद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:07 PM

    भारतीय गेंदबाजों की कुटाई शुरू

    अश्विन भी असरदार नहीं दिखे और पहले ही ओवर में 11 रन लुटा दिए. अब श्रीलंका को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:04 PM

    60 के पार पहुंचा श्रीलंका

    निशंका 36 और कुसल 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 7 ओवर बाद भी भारतीय टीम को पहली विकेट का इंतजार है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 22:02 PM

    सलामी जोड़ी ने श्रीलंका को पहुंचाया 50 के पार

    कुसल मेंडिज और पथुम निशंका ने श्रीलंका को धमाकेदार शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाज 150 से ऊपर की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:59 PM

    पावरप्ले ओवर में श्रीलंका ने बनाए 57 रन



    भारत ने बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले ओवर में 44 रन बनाए थे. श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 57 रन बना लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:55 PM

    अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में दिए 18 रन 



    रोहित शर्मा जल्द ही अश्विन की तरह जा सकते हैं. श्रीलंका ने 5 ओवर बाद 45 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज अब खुलकर शॉट खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:47 PM

    4 ओवर बाद श्रीलंका ने बनाए 27 रन

    श्रीलंका ने 4 ओवर में 27 रन बनाए लिए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे खुलकर शॉट खेलना शुरू कर दिया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:44 PM

    दो ओवर बाद श्रीलंका ने बनाए 8 रन

    भारत के तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की है और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर शॉट खेलने की आजादी नहीं दी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:36 PM

    भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में दिया सिर्फ 1 रन

    भारतीय गेंदबाजों को 173 रन डिफेंड करना होगा. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार शुरुआत की है और पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:32 PM

    श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर पहुंचे

    174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आ चुके हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:27 PM

    - अश्विन ने 7 गेंदों पर 15 रनों की अच्छी पारी खेली और 214 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अश्विन के अलाव पंत और पंड्या ने 17-17 रन बनाए. जब कि सूर्यकुमार यादव ने 34 और सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 72 रन बनाए. कोहली बिना खाता खोले चले गए. जब कि केएल राहुल सिर्फ 6 और दीपक हुड्डा 3 ही रन बना सके.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:20 PM

    - 20वें ओवर में सिर्फ 12 रन 

    पहली गेंद पर अश्विन ने दो रन भागे. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हो गए. चौथी गेंद अर्शदीप ने खेली और एक रन लिया. अश्विन ने पांचवी गेंद पर 84 मीटर का बड़ा छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर अश्विन को दो रन मिले.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:17 PM

    - 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन 

    19वें ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक हुड्डा बोल्ड हो गए. दूसरी गेंद पर अश्विन ने एक रन दौड़ा और पंत को स्ट्राइक दिया. तीसरी गेंद पर पंत आउट हो गए. इसके बाद चौथी गेंद पर अश्विन ने दो रन भागे. पांचवी गेंद पर एक रन और छठी गेंद पर कोई रन नहीं आया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:12 PM

    - 19वें ओवर में दो बड़े विकेट गिरी

    19वें ओवर की पहली तीन गेंद पर भारत ने दो विकेट खो दिए. पहली गेंद पर जहां हुड्डा आउट हो गए. वहीं तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत भी चल दिए. पंत ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:11 PM

    - 18वें ओवर में आए 17 रन

    18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाया. प्रेशर में आए गेंदबाज ने दूसरी गेंद वाइड फेंकी. तीसरी गेंद पर पंड्या ने फिर दो रन भागे. चौथी गेंद पर वो आउट हो गए. पांचवी गेंद फिर से वाइड. छठी गेंद पर दीपक हुड्डा भी कैच आउट हुए, लेकिन ये नो बॉल थी. भारत को फ्री हिट मिली पर हुड्डा सिर्फ दो रन ही भाग सके. अगली गेंद पर उन्होंने एक रन भागा. इसके बाद बॉलर ने एक और वाइड बॉल फेंकी. आखिरी गेंद पर पंत ने दो रन लिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 21:03 PM

    - हार्दिक पंड्या ज्यादा रन नहीं बना सके और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:58 PM

    - 17 ओवर में 140 रन

    अब सिर्फ तीन ओवर और बचे हैं. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को अब तेजी से रन बनाने होंगे. क्योंकि टीम इंडिया इस हिसाब से तो बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगी. 17 ओवर में भारत के 140 रन ही बन सके हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:55 PM

    - पंत मार रहा है

    ऋषभ पंत ने आते ही बता दिया है कि आज उनके इरादे क्या हैं. 6 गेंदों पर पंत 13 रन बना चुके हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:54 PM

    - 15 ओवर में 127 रन पर 4 विकेट

    ऋषभ पंत ने आते ही दो करारे चौके लगाए हैं. टीम इंडिया ने 15 ओवर में 127 रन बना लिए हैं. आखिरी 5 ओवर अब महत्वपूर्ण हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:43 PM

    - सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट

    श्रीलंका को बड़ी सफलता मिली है. सूर्यकुमार यादव जम चुके थे, लेकिन वो आउट हो गए हैं. सूर्या ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाए. अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:42 PM

    - हार्दिक पंड्या क्रीज पर

    रोहित के आउट होने के बाद अब हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं. सूर्या और हार्दिक पर अब स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:39 PM

    - रोहित शर्मा हुए आउट

    रोहित शर्मा की तूफानी पारी आखिर खत्म हो गई है. कप्तान ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:36 PM

    - रोहित का तूफान, भारत के 100 रन पूरे

    रोहित शर्मा कमाल के शॉट खेल रहे हैं और इसी के साथ टीम इंडिया के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में 109 रन है. रोहित 40 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:30 PM

    - 11 ओवर में 91 रन

    सूर्या और रोहित अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. सूर्या 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और रोहित 35 गेंदों पर 55 रन पर हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:27 PM

    - रोहित और सूर्या ने 66 रन जोड़े

    रोहित और सूर्या के बीच 44 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों के जमे रहने की टीम इंडिया को बहुत जरूरत है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:22 PM

    - 10 ओवर में 79 रन

    रोहित शर्मा वाकई एक शानदार पारी खेल रहे हैं. वो श्रीलंकाई गेंदबाजों को जरा सा भी हावी नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वो 33 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:20 PM

    - रोहित के बाद अब सूर्या ने भी खोला बल्ला

    सूर्यकुमार यादव ने भी 9वें ओवर में शानदार चौका लगाया और टीम के स्कोर को 65 रन पर पहुंचाया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:16 PM

    - हसारंगा की गेंद पर बाल-बाल बचे रोहित शर्मा कैच छूट गया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:13 PM

    - टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. 8वें ओवर की पहली गेंद में टीम ने 50 का आंकड़ा पार किया है

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:09 PM

    - 7 ओवर में 49 रन

    टीम इंडिया को शुरुआती झटकों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि तेजी से रन नहीं बन पा रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा रन गति को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:05 PM

    - रोहित का कमाल जारी

    रोहित 28 रन बनाकर नाबाद हैं और सूर्यकुमार यादव 6 रन पर. रोहित ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा है. वहीं सूर्या दूसरे छोर से उनका साथ निभा रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 20:02 PM

    - 5वें ओवर में 14 रन आए

    रोहित शर्मा ने पांचवे ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में भारत को 14 रन मिल गए हैं. इसी के साथ स्कोर 5 ओवर में 36 रन पर पहुंच गया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:59 PM

    - रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर प्रेशर थोड़ा कम करने की कोशिश जरूर की है. लेकिन अभी इस तरह के कई और शॉट और खेलने पड़ेंगे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:56 PM

    - 4 ओवर 22 रन

    रोहित शर्मा (10 रन) और सूर्यकुमार यादव (3 रन) अभी क्रीज पर हैं. टीम इंडिया पर साफ दबाव नजर आ रहा है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:51 PM

    - 3 ओवर में सिर्फ 15 रन और दो विकेट भी गिर गए हैं. कोहली और राहुल के आउट होने के बाद अब रोहित और सूर्यकुमार यादव से ही बड़ी उम्मीदें हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:47 PM

    - कोहली भी आउट

    श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक पा रहे हैं. राहुल के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. कोहली खाता भी नहीं खोल पाए

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:44 PM

    - भारत ने दो ओवर में 11 रन बनाए है और एक विकेट खो दिया है. अब क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:41 PM

    - KL Rahul Out

    टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल चौका मारने के बाद आउट भी हो गए हैं. राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 6 रन ही बना सके.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:37 PM

    - राहुल ने लगाया पारी का पहला चौका

    केएल राहुल ने आगे निकलकर शॉट खेला और गेंद चार रन के लिए भेज दी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:27 PM

    - पहले ओवर में 4 रन

    श्रीलंका ने पहले ओवर से ही बता दिया है कि वो भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देगी. मदुशनका ने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन दिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:23 PM

    - रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आने वाले हैं. केएल राहुल से इस मैच में फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:20 PM

    - भारत के लिए टॉस जीतना अहम था. लेकिन रोहित शर्मा टॉस हार गए. अब मैच जीतना है तो बड़ा स्कोर बनाना होगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:08 PM

    - Sri Lanka Playing XI:

    डी शानाका (कप्तान), पी निसांका, के मेंडिस (विकेट कीपर), सी असलंका, डी गुणातिलका, बी राजपक्षे,  डब्ल्यू हसारंगा, सी करुणारत्ना, महीश तीक्षणा, ए फर्नांडो, डी मदुशनका.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 19:02 PM

    - India Playing XI:

     रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह,दीपक हुड्डा और रवि अश्विन

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 18:57 PM

    - श्रीलंका ने जीता टॉस

    श्रीलंका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने जा रही है.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 18:07 PM

    - दोनों टीमों के कप्तान कुछ ही देर में मैदान पर टॉस के लिए आने वाले हैं. जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी उसे फायदा जरूर मिलेगा. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 17:56 PM

    - Team India Playing 11 में होंगे बड़े बदलाव

    पाकिस्तान से हार के बाद आज श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. पंत की जगह कार्तिक को मौका मिल सकता है. अगर आवेश खान फिट हुए तो उनके लिए हुड्डा या चहल को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ सकता है. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतारा जा सकता है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Sep 2022, 17:52 PM

    - 7 बजे होगा टॉस

    श्रीलंका और भारत के बीच आज होने वाली है कांटे की टक्कर. शाम 7 बजे से टॉस होना है और 7.30 बजे से मैच शुरू होना है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement