Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कौन हैं Pushpraj Jain, कहां तक फैला कारोबार और पीयूष जैन से क्या संबंध? 

MLC Pushpraj Jain IT Raid: आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है.  

कौन हैं Pushpraj Jain, कहां तक फैला कारोबार और पीयूष जैन से क्या संबंध? 

who is pushpraj jain it raid know all about sp mlc pushpraj jain

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पंपी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी कन्नौज, कानपुर, हाथरस, नोएडा के अलावा मुंबई और गुजरात में भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स (IT Raid) की मुम्बई यूनिट ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है. पुष्पराज जैन के घर और फैक्ट्रियों पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में हो रही है, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज खुद कन्नौज में मौजूद हैं और दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

पुष्पराज जैन कौन हैं?
पुष्पराज जैन इत्र के बड़े कारोबारी है. इनका रीजनल ऑफिस मुंबई में है. इनका कारोबार मिडिल ईस्ट देशों तक फैला हुआ है. 60 वर्षीय पुष्पराज जैन कन्नौज में काफी मशहूर इत्र कारोबारी हैं. उनके पास एक पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज यूनिट है. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के चार भाई हैं. सवाई लाल जैन उनके पिता थे. अतुल जैन और पुष्पराज जैन परफ्यूम के बिजनेस को कन्नौज और कानपुर में देखते हैं, जबकि प्रभात जैन और पंकज जैन दोनों मुंबई में रहते हैं और मुंबई दफ्तर से व्यवसाय देखते हैं. जानकारी के मुताबिक वह कृषि से भी कमाई करते हैं और उनके पास मुंबई में भी घर और दफ्तर हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी इत्र’ नाम से परफ्यूम लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ेंः सपा MLC और इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के घर आयकर का छापा, लॉन्च किया था समाजवादी इत्र

18 फर्मों से जुड़े हैं पुष्पराज
पुष्पराज जैन उर्फ पंपी का कारोबार कितना फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह 18 फर्मों या कंपनियों से जुड़े हुए हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स पी लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं. पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं. उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में ने शुरू की थी. 

12वीं तक की पढ़ाई
पुष्पराज जैन ने 12वीं तक पढ़ाई की है. 2016 में उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने कन्नौज के स्वरूप नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 12 तक पढ़ाई की है.  

पीयूष जैन से क्या संबंध?
पिछले दिनों पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद पुष्पराज जैन का नाम भी सुर्खियों में आया था. दरअसल, जहां पीयूष जैन का कन्नौज में घर है, वहीं पर पुष्पराज जैन का भी घर है. दोनों का ही सरनेम जैन है. इसके साथ ही नाम का पहला अक्षर भी पी है. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और उन्होंने ही समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement