Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mandakini करना चाहती हैं फिल्मों में वापसी, पुराना दौर को याद कर कहा- 'तब एक्ट्रेस को केवल रोमांटिक सीन...'

Mandakini लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि अब वो फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड से जुड़े कई राज खोले हैं.

Latest News
Mandakini करना चाहती हैं फिल्मों में वापसी, पुराना दौर को याद कर कहा- 'तब एक्ट्रेस को केवल रोमांटिक सीन...'

Mandakini मंदाकिनी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) आज भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं. 1985 में उन्होंने फिल्म मेरा साथी के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने दो फिल्में 'आर पार' और 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) की पर उन्हें असली पहचान राम तेरी गंगा मैली के बाद ही मिली. राज कपूर (Raj Kapoor) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म ने मंदाकिनी के करियर को नया मुकाम दे दिया पर एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि अब उन्होंने काम करने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही बॉलीवुड से जुड़े कई राज भी खोले हैं. 

हाल ही में पिंकविला से बातचीत में मंदाकिनी ने फिल्मों में वापसी को लेकर अपने मन की बात कही की. साथ ही उन्होंने अपने करियर और फीस को लेकर भी कई राज खोले. मंदाकिनी ने कहा, 'उस जमाने में हीरोइनों की ज्यादा डिमांड नहीं थी. उनका इस्तेमाल केवल कुछ गानों और रोमांटिक सीनों के लिए किया गया था. उन्होंने आगे कहा, 'जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हमें पूरी फिल्म के लिए लगभग 1-1.5 लाख रुपये मिलते थे.'

बता दें कि 1996 में फिल्म जोरदार के बाद मंदाकिनी का करियर खत्म हो गया. फिल्मों से संन्यास लेने के पहले मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था पर 1990 में उन्होंने डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली जो कि बाद में बौद्ध भिक्षु बन गए.

ये भी पढ़ें: Mandakini ने विवादित Breastfeeding Scene पर अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जो क्लीवेज दिखाई दिया...

मंदाकिनी 80 के दशक के सबसे पॉप्युलर चेहरों में शुमार की जाती रही हैं. उनके फैंस लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. कुछ समय पहले मंदाकिनी का गाना 'मां ओ मां' रिलीज हुआ था. इस गाने में उनके बेटे राबिल ठाकुर ने डेब्यू किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement