Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ankit Gupta: 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अंकित गुप्ता, ऐसे हाल में भी जारी रखा काम

Ankit Gupta 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. एक्टर के हाथ से खून निकल रहा था हालांकि, बावजूद इसके उन्होंने काम करना जारी रखा. 

Ankit Gupta: 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अंकित गुप्ता, ऐसे हाल में भी जारी रखा काम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे शांत कंटेस्टेंट कहे जाने वाले अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इन दिनों अपने नए शो 'जुनूनियत' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अंकित इस शो में 'जहान' का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, अब शो के सेट से एक्टर को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान अंकित गुप्ता चोटिल हो गए हैं. 

कहा जा रहा है कि अंकित की उंगलियां पहले सूजने के बाद बुरी तरह छिल गई हैं.  उनके हाथ से खून निकल रहा था हालांकि, बावजूद इसके एक्टर ने शूटिंग करना जारी रखा. 

क्या थी वजह?
दरअसल, 'जुनूनियत' तीन गायको की कहानी पर आधारित है. शो में अंकित भी इसी किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, अपने रोल में फिट बैठने के लिए एक्टर ने लगातार घंटों तक गिटार बजाया है जिसके चलते उनकी उंगलियां सूज गई थीं. बावजूद इसके वे इस चुनौती से पीछे नहीं हटे. अंकित ने शो के लिए खुद गिटार बजाना सीखा है ताकि वे इस किरदार को और बेहतर तरीके से दिखा पाएं.

यह भी पढ़ें- Ankit Gupta: 'मुझे इसे छूने तो दो, ऊपर से ही सही', Casting Couch पर छलका Big Boss 16 फेम एक्टर का दर्द, पढ़ें पूरी कहानी

मामले को लेकर एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में अंकित ने कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में पहले कभी वाद्य यंत्र नहीं बजाया है. कुछ शॉट्स के लिए मुझे तेज गति से गिटार बजाना पड़ता है, जिससे मेरी उंगलियां सूज जाती हैं और चोट लग जाती है लेकिन ठीक है क्योंकि जब तक कोई दर्द नहीं, तब तक कोई लाभ नहीं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कौन है Ankit Gupta के होटल बेड पर नजर आई Mystery Girl, सामने आया वायरल Video का सच

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अंकित गुप्ता ने आगे कहा, 'जहान काफी हद तक मेरे जैसा ही है. वो बहुत शांत है, उसका कोई दोस्त नहीं है और ना ही वो किसी के साथ ज्यादा बाते करता है. इन सब से अलग वो बस अपने परिवार की सुनता है, उसके मन में अपनी फैमिली के लिए जूनून है. वैसे तो उसमें और मुझमें कई चीजे कॉमन हैं लेकिन एक नहीं है, वो ये कि 'जहान' सिंगर है. वो अपने गाने लिखता है उन्हें खुद बनाता है और गाता भी है, मेरे लिए तो ये काम नामुमकिन है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement