Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CBD Oil Benefits: तनाव, बेचैनी को दूर भगाने में काम आता है ये तेल, जानिए क्या है CBD और कैसे बनता है?

CBD Oil के फायदे बहुत हैं, वैसे तो भांग के पौधे से बनने वाले इस तेल से तनाव और मानसिक बीमारियां दूर होती हैं. जानिए इसके और क्या क्या फायदे हैं और यह तेल कैसे बनता है.

Latest News
CBD Oil Benefits: तनाव, बेचैनी को दूर भगाने में काम आता है ये तेल, जानिए क्या है CBD और कैसे बनता है?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आजकल हर कोई तनाव (Stress and Depression) और अवसाद को मिटाने के लिए काफी कुछ करते हैं, दवाएं,मेडिकल काउंसिलिंग (Medical treatment) लेकिन एक ऐसा तेल है जिसके इस्तेमाल से आपका तनाव और बेचैनी बहुत जल्दी कम हो जाएगी. यह तेल भांग के पत्तों (Cannabis) से बनता है. आपको सुनकर आश्चर्य होगा क्योंकि भांग से तो नशा होता है, अब तक हमने यही सुना है लेकिन यह आपके तनाव को बहुत हद तक कम कर सकता है. हालिया मेडिकल टुडे (Medical Today Report) में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि भांग के इस्तेमाल से 50 फीसदी युवाओं का तनाव कम हुआ है.आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका और आखिर यह बनता कैसे है 

क्या है सीबीडी

सीबीडी ऑयल भांग (Cannabis Leaves) के पौधे से निकाला गया तेल है. यह कैनबिस पौधे का 40 फीसदी अर्क होता है. इस ऑयल की मदद से पुराने दर्द और मानसिक तनाव (Mental Stress) और चिंता को कम किया जा सकता है. भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में CBD ऑयल की बिक्री वैध है. हालांकि काफी समय तक इसकी बिक्री को लेकर काफी विवाद हुआ, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Late Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद यह तेल काफी चर्चा में आ गया था. इस ऑयल के जैविक प्रभाव अभी तक निर्धारित नहीं हुए हैं. भारत में इसकी बिक्री वैध है और इसका इस्तेमाल यहां काफी बड़े पैमाने पर किया जाता है.

तनाव और अवसाद होता है दूर

यह भी पढ़ें- Nature के पास है डिप्रेशन का इलाज, इन हर्ब्स का करें इस्तेमाल

2019 में एक शोध में पता चला था कि भारत में करीब 2.8 प्रतिशत भारतीय इसका इस्तेमाल करत हैं,यानि की लगभग 3 करोड़ भारतीय इसका यूज करते हैं. बता दें कि दिल्ली और मुंबई में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. मानसिक बीमारी में लोगों को सबसे ज्यादा तनाव और बेचैनी ही होती है. यह तेल या आपके शरीर की कई बीमारियां जो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हैं उनको दूर करने में मददगार है.

CBD ऑयल कैसे करता है काम?

सीबीडी ऑयल या कैनाबिडियोल सबसे पहले मष्तिष्क को प्रभावित करता है. हालांकि इसके प्रभावों के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कैनबिडियोल मस्तिष्क के केमिकल्स को टूटने से रोकता है जो मनोदशा, दर्द और मानसिक कार्य को प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें- शरीर में पानी की कमी से होती है कई बीमारियां, जानिए उनके बारे में 

CBD ऑयल के फायदे (Benefits of CBD Oil)

दर्द को करता है दूर (Pain Relief) 

शरीर में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. हाल ही के रिसर्च से पता चला है कि सीबीडी सहित मेरुआना में कुछ ऐसे घटक होते हैं जो दर्द को ठीक करने के काम आते हैं.

चिंता और अवसाद को करता है कम (Tension and Depression) 

सीबीडी ऑयल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. यह चिंता और अवसाद को कम करने में आपकी मदद करता है.इस ऑयल का दवाओं में इस्तेमाल कर चिंता और अवसाद का इलाज किया जाता है. हालांकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

कैंसर से संबंधित लक्षणों को करे कम (Cancer) 

कैंसर से संबंधित लक्षणों को कम करने में सीबीडी ऑयल आपकी मदद कर सकता है. कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले दुष्प्रभाव जैसे- उल्टी, मतली और दर्द में राहत दिलाने में यह आपकी मदद कर सकता है

दिल के लिए फायदेमंद (Good for Heart)

सीबीडी ऑयल दिल और संचार प्रणाली के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. हाल ही के रिसर्च में इस बात का खुलासा भी हुआ है. इस ऑयल में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है, जो दिल के लिए काफी अच्छा साबित होता है.

डायबिटीज में फायदेमंद (Reduces Diabetes) 

एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि सीबीडी ऑयल डायबिटीज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. चूहों  पर एक शोध किया गया था जिसमें पाया गया है कि उनके शरीर में इंफ्लेमेशन की मात्रा कम हो गई, इससे यह साबित होता है कि यह डायबिटीज में भी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें- कलौंजी के अनगिनत फायदे, बीज और तेल दोनों दूर करते हैं डायबिटीज

CBD ऑयल के नुकसान (Side Effects of CBD Oil)

हालांकि, सीबीडी ऑयल को सुरक्षित माना जाता है, कुछ लोगों के लिए यह लाभकारी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. अध्ययनों में इस तेल के कुछ साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं

दस्त
वजन और भूख में बदलाव
थकान


सीबीडी तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर्स से जरूर सलाह लें. खासतौर पर अगर आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement