Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Panchayat Election 2023: बंगाल में ममता ने फिर किया 'खेला', पंचायत चुनाव में BJP, कांग्रेस-लेफ्ट को दी मात, देखें किसको कितनी मिली सीटें

West Bengal Panchayat Polls Result: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए लगभग 74,000 सीटों पर 8 और 10 जुलाई को मतदान हुआ था. इस दौरान कई जगह बड़ी हिंसा भी हुई थी.

Panchayat Election 2023: बंगाल में ममता ने फिर किया 'खेला', पंचायत चुनाव में BJP, कांग्रेस-लेफ्ट को दी मात, देखें किसको कितनी मिली सीटें

Mamata Banerjee

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: West Bengal Panchayat Election Results 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार (11 जुलाई) सुबह शुरू हुई थी जो अभी तक जारी रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अनुसार, बुधवार दोपहर 1 बजे तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,694 पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अन्य 677 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. एसईसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 9656, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2926 और कांग्रेस 2515 ग्राम पंचायत सीटों पर विजयी हुई है.

पंचायत समिति में कौन आगे?
वहीं पंचायत समिति के नतीजों की बात करें तो टीएमसी ने कुल 9,728 सीट में से 6,335 अपने नाम की, जबकि 214 सीट पर आगे है. बीजेपी ने 973 सीटें जीती और 48 पर आगे है, जबकि माकपा ने 173 सीट जीती व 16 अन्य सीट पर बढ़त हासिल की है और कांग्रेस ने 258 सीट अपने नाम की और सात पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीट में से 635 पर कब्जा जमा लिया है. भाजपा ने 21 सीट जीती और 6 सीट पर आगे है. माकपा ने 2 और कांग्रेस ने 6 सीट अपने नाम की और 6 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘कल सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना रातभर जारी रही और इसके आज संपन्न होने की उम्मीद है.’ 

यह भी पढ़ें- हादसे में अगर हुई लोगों की मौत तो ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, जानिए कहां हुआ ऐसा

सभी दल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनाव के जरिए देश के इस हिस्से में जनता के संभावित रुख को जानने का प्रयास कर रहे थे. तृणमूल कांग्रेस ने एक ट्वीट में अपनी जीत को लोगों की जीत करार दिया और हिंसा का आरोप विपक्ष पर लगाया. पार्टी ने कहा, ‘विपक्षी दलों द्वारा भड़काई गई हिंसा की आग. पंचायत चुनाव के अंत तक जारी है.’ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया गया कि दक्षिण 24 परगना जिले के चंदपाशा गांव के उसके एक पार्टी कार्यकर्ता की ‘‘भाजपा के गुंडों’’ ने हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों और आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 36 लोगों की गई जान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इन 15 में से 11 लोग तृणमूल से संबद्ध थे. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गईं, मतपत्रों में आग लगाई गई और कई स्थानों पर बम भी फेंके गए. गत शनिवार को चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद कुछ मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था. राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में 36 लोगों की जान जा चुकी है. हताहत हुए लोगों में से करीब 60 प्रतिशत लोगों का नाता तृणमूल से था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement