Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस सवाल का जवाब देकर Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu

फाइनल सवाल-जवाब राउंड में जब संधू से पूछा गया कि आज महिलाएं जिस तरह का प्रेशर झेल रही हैं उससे निपटने के लिए आप उन्हें क्या सलाह देंगी.

Latest News
इस सवाल का जवाब देकर Miss Universe बनीं Harnaaz Sandhu

मिस यूनीवर्स हरनाज संधू

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एक्टर-मॉडल हरनाज़ संधू ने सोमावार, 13 दिसंबर को इतिहास रच दिया. 80 देशों से आई कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ उन्होंने मिस यूनीवर्स-2021 का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने स्टाइल और इंटेलिजेंसी से सभी का दिल जीत लिया. 

फाइनल सवाल-जवाब राउंड में जब संधू से पूछा गया कि आज महिलाएं जिस तरह का प्रेशर झेल रही हैं उससे निपटने के लिए आप उन्हें क्या सलाह देंगी तो संधू ने कहा,  'मुझे लगता है कि सबसे बड़ा चैलेंज जो हमारा यूथ फेस कर रहा है वह है खुद में विश्वास की कमी. यह जानना कि आप खास हैं आपको खूबसूरत बनाता है. अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दूसरी अहम चीजों के बारे में बात करें जो इस दुनिया में हो रही हैं. मुझे लगता है कि इस चीज की समझ होना जरूरी है. बाहर निकलें, अपने लिए आवाज उठाएं क्योंकि आप ही अपने लीडर हैं. आप ही अपनी आवाज हैं. मैंने खुद पर विश्वास किया इसलिए आज आपके सामने खड़ी हूं'.

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला थीं Miss Universe 2021 की जज, नमस्ते कहकर जीता लोगों का दिल

कहां हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन

मिस यूनिवर्स का ये संस्करण इस बार इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया. यहां अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर स्टीव हार्वे इसे होस्ट करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Harnaaz Sandhu ने Miss Universe बनने से पहले क्यों निकाली बिल्ली की आवाज?

हरनाज़ संधू के साथ टॉप-10 की इस लिस्ट में भारत की हरनाज़ के साथ पोर्टेरिको, यूएसए, साउथ अफ्रीका, द बाहमास, फिलिपिन्स, फ्रांस, कोलंबिया और अरुबा जैसे देशों की कंटेस्टेंट शामिल थीं.

17 साल की उम्र जीता था पहला खिताब

चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जीता था. इसके बाद 2021 में LIVA मिस डीवा यूनीवर्स का टाइटल जीता और अब वह पूरी दुनिया पर छाई हुई हैं.

पंजाबी फिल्मों में भी किया है काम

बता दें कि संधू फिल्मों में भी एक्टिव रही हैं. उन्होंने 'यारां दियां पौ बारा' और 'बाई जी कुट्टांगे' नाम की पंजाबी फिल्मों में काम किया है. 

ये भी पढ़ें-  Miss Universe 2021: जानें कौन हैं हरनाज़ संधू, जिनके सिर सजा है जीत का ताज

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement