Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'कोविड के दौरान कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दीं', जानिए लोकसभा में PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi ने सोमवार शाम को लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

'कोविड के दौरान कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दीं', जानिए लोकसभा में PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

Image Credit- Twitter/ANI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बहस का जवाब दिया. लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था हुई है. भारत को एक नेता के रूप में पहचाना जा रहा है. भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए. इस इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें.

  1. इतने चुनाव हारने के बाद आपके (कांग्रेस) 'अहंकार' में कोई बदलाव नहीं आया है.
  2. कांग्रेस ने महामारी के समय तो हद कर दी. जब देश कोरोना से लड़ रहा था. सारी दुनिया में बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया जा रहा था, तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर शहर छोड़ने के लिए उकसाया. तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी.
  3. अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया.
  4. इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं. भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान भारत की तरक्की को मज़बूत करेगा. अगर ग़रीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा. छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी ज़मीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करे.
  5. जिस तरह वे (कांग्रेस) बोलते हैं ऐसा लगता है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है, जब आपने ही यह तय कर लिया तो मैंने भी तैयारी कर ली.
  6. कुछ लोगों को 'मेक इन इंडिया' से दिक्कत है, क्योंकि उनके लिए इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा, वे पैसा नहीं जुटा पाएंगे. हमने रक्षा के विभाग से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को हल करने का प्रयास किया.
  7. पी चिदंबरम इन दिनों अख़बारों में अर्थव्यवस्था पर लेख लिख रहे हैं. 2012 में उन्होंने कहा कि जनता परेशान नहीं है जब उन्हें पानी की बोतल पर 15 व आइसक्रीम पर 20 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन गेहूं व चावल की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई तो जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती है.
  8. कांग्रेस की नीति 'फूट डालो राज करो' है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है.
  9. कांग्रेस 1971 से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे पर चुनाव जीतती रही. गरीबी तो नहीं हटी लेकिन जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटा दिया.
  10. अगर आज कांग्रेस सत्ता में होती तो उसने महंगाई बढ़ने के लिए कोविड को जिम्मेदार ठहराया होता और आगे बढ़ गई होती.

पढ़ें- Attack On Owaisi: गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बयान, Z सुरक्षा लेने पर यह कहा

पढ़ें- CM योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कहा- ओवैसी तो एक मोहरा है असली निशाना तो आदित्यनाथ हैं

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement