Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Nupur Sharma पर सलमान चिश्ती के बयान के बाद 'इकोनॉमिक बॉयकॉट' झेल रहा अजमेर! कमाई हो गई ज़ीरो

Salman Chisti Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा के बारे में अजमेर शरीफ के खादिम सलमान चिश्ती के भड़काऊ भाषण के बाद अजमेर शरीफ दरगाह के आसपास दुकानें लगाने वाले लोग परेशान हैं क्योंकि अब वहां पर्यटक और खरीदार ही नहीं आ रहे हैं.

Nupur Sharma पर सलमान चिश्ती के बयान के बाद 'इकोनॉमिक बॉयकॉट' झेल रहा अजमेर! कमाई हो गई ज़ीरो

अजमेर शरीफ के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा घाटा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) का नुकसान अजमेर को उठाना पड़ रहा है. 'अल्लाह के अपमान' के नाम पर की गई इस क्रूरता के बाद से सांप्रदायिक तनाव चरम पर है. हत्याकांड के बाद अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Salman Chisti) ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपूर शर्मा के सिर पर इनाम रखने का ऐलान किया था. बाद में सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. अब अजमेर शरीफ के आसपास कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि ईद के मौके पर भी न तो वहां लोग आ रहे हैं और न ही उनकी कोई कमाई हो पा रही है. आमतौर पर अजमेर शरीफ घूमने, दर्शन करने और दुआ मांगने आते हैं. इस समय वहां अच्छी-खासी भीड़ होती है और आसपास की दुकानों और होटलों के संचालक अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

अजमेर शरीफ के खादिम सलमान चिश्ती के बयान ने उनकी मुश्किलें तो बढ़ाई ही हैं, आसपास के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है. स्थानीय दुकानदार दिनेश कुमार सोनी कहते हैं, 'पहले हमारी दुकानदारी अच्छी चलती थी. अब यहां के सभी दुकानदार आर्थिक मंदी जैसे हालात से जूझ रहे हैं. लोग नहीं आ रहे हैं क्योंकि वे डरे हुए हैं.'

यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: नेता भाग गए, सड़क पर उतरे क्रिकेटर, समझिए क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग

दुकानदारों को झेलनी पड़ रही मुसीबत

होटलों में बुकिंग हो रही कैंसल, 50 करोड़ के नुकसान का अनुमान
एक और स्थानीय दुकानदार बताते हैं, 'सभी दुकानें ठंडी पड़ गई हैं, लोग खाली बैठे हैं. इन बयानों की वजह से ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं. हमारा अनुमान है कि कम से कम 50 करोड़ का नुकसान होगा. निजी गाड़ियों की तो बात ही छोड़ दीजिए, यहां तो बसें भी खाली जा रही हैं.' एक होटल के मालिक कहते हैं, 'हमारा एक होटल है. पिछले साल हमारी कमाई अच्छी थी लेकिन उदयपुर के हत्याकांड और इस बयानबाजी के बाद बहुत तगड़ा घाटा हुआ है. फिलहाल सभी कमरे खाली हैं. पहले से भी जिन लोगों ने कमरे बुक कर रखे थे उन्होंने बुकिंग कैंसल कर दी है.'

यह भी पढ़ें- Raj Babbar को सरकारी कर्मचारी से हाथापाई पर मिली है सजा, जानिए क्या कहता है कानून

सलमान चिश्ती के बयान पर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी-नशीं और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा है, 'हम इस तरह की बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हैं क्योंकि यह इस्लाम और मानवता के खिलाफ है. हिंसा, हत्या और विध्वंस के ऐसे नारे लगाने वाले लोग ही असली अपराधी हैं. ऐसे नारे लगाने वाले लोगों का हम बॉयकॉट करते हैं. हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि इसका अजमेर शरीफ दरगाह या गरीब नवाज़ समुदाय से कोई ताल्लुक नहीं है.'

हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने आगे कहा, 'ऐसे नारे लगाना और हिंसा के लिए लोगों को उकसान गैर-इस्लामिक, मानवता विरोधी और समाज विरोधी है. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे'. आपको बता दें कि गिरफ्तार किए जा चुके खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम देने का ऐलान किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement