Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Haryana के बहादुरगढ़ की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है. ये चारों अपने कुछ अन्य साथियों के साथ फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे थे. सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने की वजह से चारों की मौत हो गई. दो मजदूर बेहोशी की हालत में मिले हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है...

Haryana के बहाद�ुरगढ़ की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत

बहादुरगढ़ हादसे की तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है. ये चारों मजदूर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे थे. सफाई के दौरान टैंक से जहरीली गैस निकलने की वजह से चारों की मौत हो गई. चारों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

मरने वालों की पहचान राजबीर, अजय कुमार, जगतपाल और प्रकाश के रूप में हुई है. दो और मजदूर बेहोशी की हालत में मिले हैं. इनकी भी स्थिति नाजुक है. दोनों की पहचान विकास और मयंक के रूप में हुई है. इन्हें शहर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बहादुरगढ़ के रोहद इंडिस्ट्रियल क्षेत्र में एरोप्लेक्स नाम की कंपनी है. यहां इंजन की गैस किट की सील बनाने का काम होता है. 

यह भी पढ़ें, Andhra Pradesh की कंपनी में गैस लीक के बाद 50 से ज्यादा महिलाएं बीमार

हादसे की सूचना के बाद झज्जर जिले के डीसी शक्ति सिंह और एसपी वसीम अकरम मौके पर पहुंचे. दोनों ने स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल इंडस्ट्रियल सेफ्टी अधिकारियों ने मजदूरों की मौत का कारण मिथेन गैस बताया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के वेस्ट टेंक की सफाई लंबे समय से नहीं हुई थी. गंदगी काफी समय से जमा होने के कारण वहां पर मिथेन गैस बन गई थी. इसी गैस की चपेट में आने की वजह से मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि जांच के लिए प्रशसनिक स्तर पर भी एक टीम बनाई गई है. जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीसी शक्ति सिंह ने बताया कि जिन मजदूरों की मौत हुई है,उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की हालत गंभीर है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि मजदूरों को परिजनों से भी सम्पर्क किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement