Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Surajkund Mela 2023 : सूरजकुंड मेला का आगाज आज, टिकट के रेट से लेकर पार्किंग तक जानें सब कुछ

Surajkund Mela 2023: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज 3 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की थीम पर इसे सजाया जाएगा.

Latest News
Surajkund Mela 2023 : सूरजकुंड मेला का आगाज आज, टिकट के रेट से लेकर पार्किंग तक जानें सब कुछ

Surajkund Mela 2023-सूरजकुंड मेला कब से लग रहा है?

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः देश का सबसे फेमस सूरजकुंड मेले 3 फरवरी यानी आज दिन बुधवार से शुरू हो रहा है और 19 फरवरी तक चलेगा. ये मेला देश में आयोजित होने बड़े मेले में गिना जाता है.  हरियाणा के फरीदाबाद जिले मे लगने वाला ये मेला 1987 में शिल्पकारों और उनके अद्भुत कामों को प्रदर्शित करने के लिए शुरू किया गया था.

लोकल आर्ट को प्नमोट करने और स्वरोजगार तो बढ़वा देने के लिए ये मेला आयोजित किया गया था. इस मेले में कपड़ा, चीनी मिट्टी के बर्तन और टेराकोटा आदि मिलता है. अगर आप भी इस बार फरवरी में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भारत की क्षेत्रीय संस्क्रति से रूबरू होने के लिए सूरजकुंड मेले की सैर कर सकते हैं. आपको इस मेले में न केवल स्थानीय शिल्प से रूबरू होने का मौका मिेलगा, बल्कि आप स्थानीय जायकों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

कब और कहां लगेगा सूरजकुंड मेला 
36 वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला इस साल 3 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा. ये मेला फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में करीब 25 साल बाद पूर्वोत्तर राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा.  पिज्जा से लेकर बाजरे की रोटी का जायका आप यहां उठा सकेंगे.

​मेला खुलने का समय 

मेला रोज सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और रात 8:30 बजे तक चलेगा. 3 से 19 फरवरी तक सूरजकुंड रोड पर भारी वाहनों की पूरी तरह पाबंदी रहेगी. 

​सूरजकुंड मेले की थीम  ​
पिछले कुछ सालों में मेले की थीम हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र थी. इस साल पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है. भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजाें को करीब से जानने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है.

सूरजकुंड मेले का टिकट
अगर बात करें सूरजकुंड मेले के टिकट के बारे में तो खबर के अनुसार 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच हो सकता है. देशी और विदेशी सैलानियों के लिए एक ही सामान का टिकट रखा गया है. कहा जाता है कि पिछले साल भी इसी के बीच टिकट का प्राइस रखा गया था. सूरजकुंड मेले का टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट या फिर अन्य मनोरंजन साइट से बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट पर सप्ताहंत और छुट्टी के दिन 10 फीसदी और अन्य दिनों में 5 फीसदी छूट मिलेगी. टिकट की कीमत वीकेंड और छुट्टी के दिन 180 रुपये और सामान्य दिनों में 120 रुपये है. दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और कॉलेज के छात्रों के लिए टिकट पर छूट रहेगी. सूरजकुंड मेले में आने से पहले ही पर्यटक पार्क प्लस ऐप पर जाकर ऑनलाइन कार पार्किंग की बुकिंग कर
सकेंगे.

​साल का सबसे बड़ा शिल्‍प मेला 
अगर आप पूरे देश को एक नजरिए से देखना चाहते हैं, तो सूरजकुंड मेले में जरूर जाना चाहिए. केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा संस्कृति और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सूरजकुंड मेला प्रधिकरण अैर हरियाणा पर्यटन मेले का आयोजन करते हैं. सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों के लिए ई टॉयलेट के साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था होती है. मेले के दौरान ओपन एयर थिएटर में नेशनल और इंटरनेशनल आर्टिस्टों का परफॉर्मेंस देखने लायक होता है.

​सूरजकुंड मेला कैसे पहुंचें - ​

फ्लाइट से - फ्लाइट से आप दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं. यहां से फरीदाबाद की दूरी 24 किमी है. इसलिए एयरपोर्ट से मेले के लिए आप टैक्सी हायर कर सकते हैं.

अपनी कार से - आप चाहें, तो अपने व्हीकल से सूरजकुंड तक पहुंच सकते हैं. और चाहें, तो दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव से मेले के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं.

मेट्रो से - सूरजकुंड पहुंचने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो ट्रेन लेनी होगी. फिर आपको बदरपुर बॉर्डर या तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. मेला मेट्रो स्टेशन से केवल 4.5 किमी दूर है.

​मेले के दौरान ठहरने की व्‍यवस्‍था-​
मेले के दौरान स्टे के लिए आप शहर में कहीं भी रुक सकते हैं. आपको मेले के आसपास कई ऐसे होटल मिल जाएंगे, जो 24 घंटे ठहरने की सुविधा देते हैं, आप एक दिन से ज्यादा भी इन होटलों में रुक सकते हैं. ये होटल कम कीमत पर बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement