Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Dhanteras Rahu Kaal: आज धनतेरस पर शाम इस समय न करें खरीदारी, डेढ़ घंटा रहेगा अशुभ मुहूर्त

Dhanteras Shopping Alert: धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन और गाड़त खरीदना शुभ होता है लेकिन तभी जब शुभ समय पर लिया जाए. आज रात डेढ़ घंटे अशुभ समय रहेगा.

Latest News
Dhanteras Rahu Kaal: आज धनतेरस पर शाम इस समय न करें खरीदारी, डेढ़ घंटा रहेगा अशुभ मुहूर्त

आज धनतेरस पर डेढ़ घंटा रहेगा अशुभ मुहूर्त, न करें खरीदारी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः Dhanteras Ashubh Samay kab hai Karen Kharidari: धनतेरस पर भगवान धन कुबेर, आयुर्वेद के देवता धनवंतरी और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और इस दिन ही उनकी प्रतिमा भी खरीदी जाती है. आज के दिन सोना-चांदी, बर्तन आभूषण गाड़ी या घर खरीदना बरकत देता है लेकिन अगर इसे अशुभ समय पर ले लिया जाए तो बेहद अपशगुन होता है. 
सुख-सौभाग्‍य, धन.समृद्धि के लिए आज  यानी शनिवार 22 अक्ूटबर को ही खरीदारी शुभ है लेकिन रात के समय राहुकाल में खरीदारी बिलकुल न करें. 

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर खाली बर्तन लेकर घर में प्रवेश से अपशगुन, ये तीन चीजें जरूर रखें

हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि यानी कि धनतेरस शनिवार, 22 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट पर शुरू हो रही है, जो रविवार, 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. लेकिन इस दौरान एक समय ऐसा रहेगा जिसमें खरीदारी करना बहुत अशुभ रहेगा. यह समय है राहु काल का है. 

यह भी पढ़ेंः आज धनतेरस पर घर में इन 5 स्थानों पर दीये जरूर जलाएं

राहु काल कब से कब तक होगा 
धनतेरस के दिन राहु काल हिंदू पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर की रात 09:16 से 10:40 तक यानी  01घंटा 23 मिनट तक होगा, इस दौरान खरीदारी बिलकुल न करें. वहीं,  23 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. राहु काल को शुभ चीजों की खरीदारी के लिए अशुभ माना गया है. दरअसल, राहु काल को किसी भी शुभ काम के लिए अशुभ माना गया है. इस समय किए गए काम और खरीदी गई चीजें अशुभ फल देती हैं. इसके अलावा 23 अक्‍टूबर की सुबह 09.00 बजे से लेकर सुबह 10.30 के बीच भी खरीदारी करने से बचें.

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर सोना या चांदी क्या खरीदना है शुभ? राशिवार धातु और खरीदारी का शुभ मुहूर्त जानें

धनतेरस पर क्या खरीदें?
धनतेरस के दिन झाड़ू, धनिया, बर्तन, सोना-चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी और कपड़ों की खरीदारी करना अच्‍छा होता है. ये चीजें जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाती हैं. लेकिन इस दिन मिलावटी या अशुद्ध चीजें जैसे प्‍लास्टिक, कांच-चीनी मिट्टी का सामान आदि न खरीदें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement