Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Commonwealth Games 2022: कौन हैं अजय सिंह शेखावत जिनसे पूरे देश को है मेडल की उम्मीद 

Ajay Singh Shekhawat Profile: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) वेटलिफ्टिंग में देश को एक और मेडल की उम्मीद अजय सिंह शेखावत से है. राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले सिंह ने बहुत कम उम्र में ही इस खेल को अपना जुनून बना लिया था.

Commonwealth Games 2022: कौन हैं अजय सिंह शेखावत जिनसे पूरे देश को है मेडल की उम्मीद 

अजय सिंह शेखावत

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में वेटलिफ्टिंग में देश को एक और मेडल की उम्मीद है. राजस्थान के अजय सिंह शेखावत (Ajay Singh Shekhawat) को 81 किग्रा. भार वर्ग में पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. राजस्थान ही नहीं पूरा देश उनसे पदक की उम्मीद कर रहा है. भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्स में कार्यरत हैं. सिंह का इस खेल के लिए जुनून इससे समझा जा सकता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

Ajay Singh Shekhawat की जिंदगी ऐसी रही 
सिर्फ 9 साल की उम्र में शेखावत ने वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. 81 किलो भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई मेडल जीते हैं. साल 2021 में उन्होंने उजबेकिस्तान में 81 किलो भार वर्ग में कुल 322 किलो वजन उठाया था. इस प्रतियोगिता में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. यह उनका उस वक्त का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड था.

शेखावत कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से वह बर्मिंघम में ही हैं. अपने कोच के निर्देशन में वह ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग में दनादन आ रहे हैं मेडल, आप जान लें इस खेल के सारे नियम और जरूरी बातें

Indian Army से भी है संबंध 
अजय सिंह शेखावत का संबंध भारतीय सेना से है. वह राजपूताना राइफल्स के सदस्य हैं. उनके पिता भी आर्मी बैकग्राउंड से हैं. पिछले एक दशक से ज्यादा समय से वह आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे में अभ्यास कर रहे हैं. 2017 में गोल्ड कोस्ट में जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में उन्होंने देश के लिए सोना जीता था. 

झुंझनू के अजय के लिए उनके गांव समेत देश भर में मेडल जीतने की प्रार्थना की जा रही है. 25 साल के अजय शेखावत ने एक अखबार से बातचीत में कहा था कि उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने का है. उसके बाद वह ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: बिंदियारानी देवी जब देश के लिए जीत रही थीं मेडल तब परिवार भटक रहा था टीवी कनेक्शन के लिए 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement